28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कार्य में व्यवधान डालने की शिकायत

बेनीपुर. प्रखंड कार्यालय में कर्यरत एक दर्जन से अधिक आवास सहायक, पंचायत सचिव जनगणना कर्मियों ने एसडीओ एवं बीडीओ को आवेदन देकर बाथो के जय भरद्वाज उर्फ गौड़ीकांत राय पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने, गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पंचायत सचिव कमलेश यादव, राजेंद्र प्रसाद, आवास […]

बेनीपुर. प्रखंड कार्यालय में कर्यरत एक दर्जन से अधिक आवास सहायक, पंचायत सचिव जनगणना कर्मियों ने एसडीओ एवं बीडीओ को आवेदन देकर बाथो के जय भरद्वाज उर्फ गौड़ीकांत राय पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने, गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पंचायत सचिव कमलेश यादव, राजेंद्र प्रसाद, आवास सहायक बच्चा बाबू लाल देव आदि ने ऐसे शरारती तत्व पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए बीडीओ से कहा है कि कार्रवाई के पख्यात ही हम लोग प्रखंड कार्यालय में काम-काज करूंगा. इन लोगों ने बताया कि घटना के दौरान बीडीओ कार्यालय में नहीं थे. वही दूसरी ओर आरोपी श्री राय ने निराधार एवं मनगढंत घटना बताते हुए कहा है कि मैं धान का बीज खरीदने बीएओ कार्यालय गया था, जहां बीएओ नहीं था. मैं प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ कक्ष पहुंचे. वहां बीडीओ की कुर्सी भी खाली था. कुछ कर्मी वहीं बैठ आपस में बातचीत कर रहे थे. मैंने इन्हीं लोगों से बीडीओ के बारे में पूछा जिसपर वे लोग मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मुझे बीडीओ कक्ष से धक्का देकर बाहर कर दिया. इस संबंध में पूछने पर बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहा कि मैं जिला की बैठक में था. आने पर जानकारी मिली है. जांचकर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें