12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिल रहा फसल क्षति का अनुदान

बिरौल. प्रखंड प्रशासन की लापरवाही की वजह से फसल क्षति अनुदान किसानों को नहीं दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर आधा दर्जन किसानों ने मुख्य सचिव से लेकर डीएम तक लिखित तौर पर फैक्स के माध्यम से शिकायत दर्ज की है. हालांकि किसानों ने बताया कि शनिवार तक इस मामले को गंभीरता से […]

बिरौल. प्रखंड प्रशासन की लापरवाही की वजह से फसल क्षति अनुदान किसानों को नहीं दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर आधा दर्जन किसानों ने मुख्य सचिव से लेकर डीएम तक लिखित तौर पर फैक्स के माध्यम से शिकायत दर्ज की है. हालांकि किसानों ने बताया कि शनिवार तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और किसानों को लाभ नहीं मिला तो समाजसेवी राज कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सड़कों पर उतरेंगे. इधर, बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि लापरवाही प्रखंड प्रशासन की नहीं है. सभी किसानों को आरटीजीएस से बैंक को राशि भेजने के लिए दिया गया है. बैंक के द्वारा ही लापरवाही बरती जा रही है. इधर स्टेट बैक सुपौल बाजार के शाखा प्रबंधक धीरेंद्र झा ने बताया कि जो आरटीजीएस वाउचर प्रखंड से बैंक को भेजा गया है उसमें अधिकांश किसानांे के खाता अशुद्ध भेजे गये हैं. जबतक इसका सुधार नहीं होता तब तक राशि भेजना संभव नहीं है. इस मामले को लेकर बीडीओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रखंड कर्मी को दो दिनों तक बैंक में तैनाती कर किसानों के खाता को शुद्ध कर मामले को निष्पादित करने को कहा गया है. इधर, किसान नरेंद्र मोहन आचार्य, रामकिशोर आचार्य एवं राम प्रकाश आचार्य ने इस मामले में बताया कि पूरे मामले में बीडीओ की लापरवाही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें