कर्मी भी सीओ के व्यवहार से क्षुब्धतारडीह. प्रखंड अंचल कार्यालय में वर्तमान व्यवस्था के खिलाफ प्रख्ंाड के 14 पंचायतों मंे बथिया, शेरपुर, कठरा तथा महथौड़ एवं पुतई के लोगों का कहना है कि नव पदस्थापित अंचलाधिकारी के द्वारा लोगों को जानबूझ कर तंग किया जाता है और विभिन्न कागजों की मांग कर उन्हें लौटा दिया जाता है. सीओ के आदेश से परेशान कई लोगों ने बीडीओ महताब अंसारी से इसकी शिकायत की है. लेकिन बीडीओ के बातों का असर भी अंचलाधिकारी मानने को तैयार नहीं. इस संबंध में बीडीओ जब उन्हें कोई बात पूछना चाहते तो उन्हें भी बताना उचित नहीं समझते. जिस कारण इधर तीन चार दिनों में अंचल कर्मी के साथ भी सीओ से बाताबाती होने की शिकायत मिल रही है. विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने भाकपा, माकपा, जदयू, लोजपा, भाजपा, राजद तक के नेता व कार्यकर्ता गुरुवार को बताया कि सीओ हजारी प्रसाद अगर अपने रवैया नहीं बदले तो आंदोलन किया जायेगा. एलपीसी, एनओसी हो या अन्य कागजात नहीं बनने से लोगों में आक्र ोश है. इस संबंद्ध में प्रखंड प्रमुख बलराम सिंह ने बताया कि शिकायत कई बार हम तक भी यह मामला पहंुचा है. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी का अभाव है. उन्हें अपनी अधीनस्थ कर्मचारी से राय विचार करके जानकारी लेनी चाहिए ताकि जनता को परेशानी न हो. इस बावत बीडीओ श्री अंसारी ने बताया कि विभागीय समझ के कारण ऐसा हो रहा है. अंचलाधिकारी को अंचल निरीक्षक या अधीनस्थ कर्मचारी से जानकारी ले कार्य करनी चाहिए. इस बीच सीओ से संबंधित शिकायतों को लेकर लोग जनता दरबार अथवा डीएम कार्यालय, डीसीएलआर तक जाने के मूड में हैं.
BREAKING NEWS
अंचल कार्यालय के रवैये से लोगों में आक्रोश
कर्मी भी सीओ के व्यवहार से क्षुब्धतारडीह. प्रखंड अंचल कार्यालय में वर्तमान व्यवस्था के खिलाफ प्रख्ंाड के 14 पंचायतों मंे बथिया, शेरपुर, कठरा तथा महथौड़ एवं पुतई के लोगों का कहना है कि नव पदस्थापित अंचलाधिकारी के द्वारा लोगों को जानबूझ कर तंग किया जाता है और विभिन्न कागजों की मांग कर उन्हें लौटा दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement