फोटो परिचय :- पिता के साथ थाना पर पहुंची बिरौल . थाना क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी स्व. सतन मंडल के पुत्र सरोज मंडल द्वारा दूसरी शादी रचाये जाने पर पहली पत्नी ममता देवी ने पति के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि दस वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज से मेरे पिता सिंघेश्वर मंडल ने सतन मंडल के पुत्र से शादी करायी. शादी के बाद से ही मेरे पति प्रताडि़त करते आ रहे है. तीन दिन पूर्व एक दूसरी लड़की मधुबनी जिला के कलुहाई गांव निवासी अनिल सिंह की पुत्री शिखा से शादी कर घर ले आया है. जानकारी के अनुसार आरोपित युवक टेंपो ड्राइवर है. उसकी भेंट गाड़ी चलाने के दौरान दरभंगा के दोनार में एक अनजान युवती से हो गयी. इसी क्रम में युवती ने अपना मोबाइल नंबर दे डाला. धीरे धीरे मोबाइल से बातचीत होते होते प्रेम में बदल गया. दोनों शादी करने को तैयार हो गये और बेनीपुर महिनाम के एक मंदिर में शादी कर ली. वहीं जब शादी करने की खबर प्रथम पत्नी के मायके वाले बहेड़ा नवटोलिया निवासी आरोपित पति के ससुर सिंघेश्वर मंडल को लगी तो उन्होंने कहुआ गांव पहुंच कर एक पंचायत की. पंचायत में जब उक्त युवक ने पंचायत के फरमान को नहीं माना तो सरपंच इन्द्रकांत झा,रामप्रकाश यादव, कौशल ठाकुर ने दोनों युगल जोड़ी को थाना लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के पूछताछ के दौरान दोनों ने एक साथ जीने मरने की बात कही. इधर थाना इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि पीडि़ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं आरोपित को जेल भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
पति ने रचायी दूसरी शादी, पहली ने दर्ज करायी प्राथमिकी
फोटो परिचय :- पिता के साथ थाना पर पहुंची बिरौल . थाना क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी स्व. सतन मंडल के पुत्र सरोज मंडल द्वारा दूसरी शादी रचाये जाने पर पहली पत्नी ममता देवी ने पति के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement