25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश नहीं होने से बढ़ रही परेशानी

कमतौल : सुबह होते ही तीखी धूप निकलने और उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है़ सुबह से शाम तक आदमी ही नहीं पशु-पक्षी भी छांव की तलाश में रहते हैं़ बाजार में कारोबार प्रभावित होने लगा है़ सड़कें सुनी हो जाती है़ दिन ढलने के बाद भी गर्मी से निजात […]

कमतौल : सुबह होते ही तीखी धूप निकलने और उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है़ सुबह से शाम तक आदमी ही नहीं पशु-पक्षी भी छांव की तलाश में रहते हैं़ बाजार में कारोबार प्रभावित होने लगा है़
सड़कें सुनी हो जाती है़ दिन ढलने के बाद भी गर्मी से निजात नहीं मिल रहा है़ तापमान करीब 42 डिग्री के आसपास स्थिर हो गया है़ जुबान वाले एक दूसरे से ‘उफ ये गरमी’ कहते सुने जा सकते हैं़ वही बेजुबान जानवर गर्मी से हांफते और जीभ निकालते देखे जा सकते हैं़ बढ़ रहे तापमान और उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए लोग बारिश का इन्तजार कर रहे हैं
सूखे की चिंता से किसान परेशान
एक पखवारे से बारिश नहीं होने से जहां आमलोग परेशान हैं, वही रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा नहीं गिरा पाने से किसान चिंतित़ आमलोग गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं
वही खरीफ की खेती के लिए धान का बिचड़ा गिराने के लिए किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं बारिश नहीं होने और मौसम वैज्ञानिकों द्वारा सूखे की आशंका के बीच किसानों के माथे से पसीने छूटने लगे हैं़ उन्हें बेसब्री से बारिश का इंतजार है़
किसान किशोरी मंडल, अरुण राय, शिवराम ठाकुर की मानें तो रोहिणी नक्षत्र में डाला गया धान का बिचड़ा रोगमुक्त माना जाता है़ बारिश नहीं हुई है़ नलकूप के भरोसे धान की खेती मुश्किल है़ मौसम की बेरूखी का नतीजा है कि इस बार रोहणी नक्षत्र बीतने को है़
इक्के-दुक्के किसानों ने निजी पम्प सेट के सहारे धान का बिचड़ा डाला है़ जबकि रोहिणी नक्षत्र में अधिकांश किसान बिचड़ा लगाने की तैयारी कर लेते थ़े
गर्मी में मुरझाये पशुपालकों के चेहरे
मौसम के तल्ख तेवर के कारण जन जीवन ही नहीं, पशु-पक्षी भी बेहाल हैं़ जिससे पशुपालकों का चेहरा मुरझा गया है़ क्षेत्र में कार्यरत पशु चिकित्सकों की मानें तो पशुओं में बुखार, मुंह से लार टपकना तथा भोजन में कमी की शिकायत मिल रही है, जो मौसम जनित प्रभाव के चलते हो रहा है़ दरभंगा डेयरी से जुड़े ग्रामीण पशु चिकित्सक सुशील कुमार ठाकुर, सकलदेव यादव ने बताया की गर्मी से हिट स्ट्रोक का केस ज्यादा मिल रहा है़
इससे बचाव के लिए पशुपालकों को सलाह दिया जाता है की मवेशियों के निवास स्थान के खिड़कियों को जूट के बोरे से ढंककर उस पर जल का छिड़काव करें़ वहीं मवेशियों को ठंडा जल पिलाने व धोने से समस्या को कम किया जा सकता है़
इसके अलावा मवेशियों में गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए पानी में विटामिन तथा 50 ग्राम प्रतिदिन खनिज मिश्रण भोजन के साथ अवश्य खिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें