Advertisement
तालाब में ट्रैक्टर पलटा दो बच्चों की मौत
बहेड़ी (दरभंगा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अटही गांव के सिंगदाही पोखर में शनिवार शाम एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में उस पर सवार दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी. ट्रैक्टर मालिक ने दोनों के शव को पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से गायब कर दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर भी […]
बहेड़ी (दरभंगा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अटही गांव के सिंगदाही पोखर में शनिवार शाम एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में उस पर सवार दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी. ट्रैक्टर मालिक ने दोनों के शव को पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से गायब कर दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर भी वहां से लेकर चला गया.
बताया जाता है कि मिट्टी लदे ट्रैक्टर पर कौतूहलवस तीन बच्चे सवार हो गये थे. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया. घटना में एक बच्च बाल-बाल बच गया. घटनास्थल पर गाइड वाल तोड़ कर पोखर में ट्रैक्टर पलटने का निशान पाया गया.
पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदी मिट्टी व डाला के पिछले हिस्से का पटरा पड़ा हुआ पाया. समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर व उस पर सवार बच्चों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस आस-पास के जगहों पर सुराग पाने की कोशिश में लगी हुई है.
पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर महुली चौर से मिट्टी काट कर अटही में भराई करने के लिए आ रहा था.
ट्रैक्टर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि का बताया जाता है. पुलिस के आने से पहले ही वह घटना के अधिकतर सबूत मिटाने में कामयाब रहा. गांव के लोग इस बाबत कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. हालांकि, दबी जुबान से इसे दुर्घटना बता रहे हैं. ट्रैक्टर पर गांव के ही कुछ लोगों के बच्चे सवार थे. इनमें से दो की मौत हो गयी है. साथ ही दोनों बच्चे का दाह संस्कार गाछी में गोरहा पर मिट्टी का तेल छिड़कर कर दिये जाने की बात भी कही जा रही है. पुलिस कमला नदी के किनारे उस गाछी तक पहुंच कर सुराग पाने की कोशिश कर रही है.
इस घटना में बाल-बाल बचे एक अन्य बच्चे के बारे में भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि इस कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. चौकीदार के बयान पर पुलिस अंजाम तक पहुचने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement