Advertisement
महोत्सव में खाली रह गयीं कुर्सियां
बेनीपुर : स्थानीय कपरूरी सभाभवन में शनिवार को खरीफ महोत्सव कार्यक्रम को प्रखंड उपप्रमुख मनोज मिश्र एवं बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. प्रेक्षक के रूप में आये अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार झा ने खरीफ के बारे में जानकारी देते हुए किसानों की नगण्य उपस्थिति पर खेद जताते हुए कहा […]
बेनीपुर : स्थानीय कपरूरी सभाभवन में शनिवार को खरीफ महोत्सव कार्यक्रम को प्रखंड उपप्रमुख मनोज मिश्र एवं बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. प्रेक्षक के रूप में आये अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार झा ने खरीफ के बारे में जानकारी देते हुए किसानों की नगण्य उपस्थिति पर खेद जताते हुए कहा कि कार्यक्रम की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंचने के कारण ही यह परिणाम है.
कृषि समन्वयक सत्येंद्र कुमार के अलावा सभी समन्वयक कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे. जिला से आये कृषि समन्वयक राम विनोद चौधरी ने खरीफ योजना के बारे में कुछ कह सिर्फ औपचारिता पूरा किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक राम ने किसान सलाहकार के हड़ताल पर चले जाने के कारण खरीफ कार्यक्रम की सफलता में रूकावट आने की बात कही. कार्यक्रम में एटीएम रंधीर कुमार, वीसीओ रंधीर कुमार, पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार राय बिट्टू, विजय प्रकाश, नूनू प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर कपरूरी सभा भवन के मुख्य द्वार पर ही सभी किसान सलाहकार दुर्गा शंकर झा के नेतृत्व में धरना पर बैठकर खरीफ महोत्सव का बहिष्कार किया तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया.
प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत झा ने भी किसान सलाहकार के मांगों का समर्थन करते हुए कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे. धरना पर बैठे किसान सलाहकार विजय कुमार, अजित कुमार, सुनील कुमार, वरूण प्रसाद, रामस्वास्र्थ झा, राजीव मंडल, इंद्रकांत यादव, दिलीप पासवान आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि सभी किसान सलाहकार 22 मई से ही हड़ताल पर हैं.
तारडीह. पिछले एक पखवारे से अपनी मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चल रहे किसान सलाहकारों की वजह से खरीफ महोत्सव कार्यक्रम पूर्णत: असफल रहा. कृषि सलाहकार विनोद सिंह के नेतृत्व में हड़ताल पर बैठे सलाहकारों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से किसान नहीं आये.
नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं उपचार कराने आये लोगों को जबरन बैठाया गया. उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करवाया गया है. प्रखंड के भोलेश्वर स्थित क्रय केंद्र पर शैलेंद्र कुमार, बृज नंदन सिन्हा, शिव शंकर सिंह, पशुपति कुंवर, अशोक चौधरी, राम सखा दास, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह धरना पर बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement