10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूहों के प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण

बहेड़ी . बघौनी मध्य विद्यालय पर शुक्रवार को जीविका एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न समूह के 60 सदस्यों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पशुओं को बरसाती रोग एवं उसके निवारण के उपाय बताये गये. प्रशिक्षण में विशेष रुप से मुर्गी पालकों को इस उमस भरी गर्मी […]

बहेड़ी . बघौनी मध्य विद्यालय पर शुक्रवार को जीविका एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न समूह के 60 सदस्यों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पशुओं को बरसाती रोग एवं उसके निवारण के उपाय बताये गये. प्रशिक्षण में विशेष रुप से मुर्गी पालकों को इस उमस भरी गर्मी में उन्हें संरक्षित रखने के बारे में सहायक कुक्कुट पदाधिकारी रविन्द्रनाथ चौधरी ने विस्तार से प्रकाश डाला. बीएएचओ डा. सीमू ने इस गर्मी में होने वाली पशुओं की बीमारी एवं उसके निवारण पर अपने विचार व्यक्त किये.उन्होंने कहा कि इस गर्मी में मुर्गियों में चिकेन पॉक्स, कोल्ड एवं फीवर की बीमारी हो सकती है. इसके बचाव के लिए मुर्गी पालकों को सोहजन के छिलका का रस या 50 ग्राम गुड़ एक लीटर पानी घोल कर 25 मुर्गियों को पिलाना चाहिये. इस मौके पर डा. जयवीर सरहैता,डा. जमीरउददीन सहित जीविका के भी प्रतिनिधियों ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें