27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलस रहे पौधे, किसान मायूस

तेज धूप से सब्जियों के उत्पादन पर असर कमतौल : प्राकृतिक आपदा से रबी फसल को हुए नुकसान से किसान ही नहीं बागवान भी परेशान हैं वही मौसम के मिजाज में लगातार हो रहे परिवर्तन से अब सब्जी उत्पादक किसान भी परेशान नजर आने लगे है बेमौसम आंधी-पानी से गेहूं व आम की फसलों की […]

तेज धूप से सब्जियों के उत्पादन पर असर
कमतौल : प्राकृतिक आपदा से रबी फसल को हुए नुकसान से किसान ही नहीं बागवान भी परेशान हैं वही मौसम के मिजाज में लगातार हो रहे परिवर्तन से अब सब्जी उत्पादक किसान भी परेशान नजर आने लगे है
बेमौसम आंधी-पानी से गेहूं व आम की फसलों की जबर्दस्त क्षति तो हुई ही अब बची-खुची सब्जी के फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं
अत्यधिक गरमी का असर सब्जियों के पौधे और पैदावार दोनों पर पड़ना शुरू हो गया है़ तेज धूप और गर्मी से सब्जियों के पौधे सुबह में उपर तो दिन के दस बजते -बजते नीचे जमीन ताकने लग जाते हैं
किसानों की मानें तो पौधे दिन में बेहोश हो जाते हैं़ फिर देर रात ही उन्हें होश आ पाता हैं इधर, तीखी धूप से जहां पौधे मुरझाने लगे हैं़ वही कई प्रकार के कीड़े पौधे पर मंडराने लगे हैं जिससे कई प्रकार के रोगों का प्रकोप भी बढ़ गया है़ जो सब्जियों के पैदावार को प्रभावित करने लगा है़
बारिश नहीं होने से बढ़ी परेशानी
क्षेत्र के कई गांव में विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती की जाती है़ बाढ़ और सुखार के मारे कई किसान खरीफ और रबी की खेती छोड़ सब्जी की खेती करने लग गये थ़े इनकी देखा-देखी कई सहनी समाज के लोगों ने भी अपनी पुश्तैनी व्यवसाय को छोड़ सब्जी की खेती करने लग़े जिससे इनकी माली हालत में सुधार भी हुआ़ परंतु प्रति वर्ष बदल रहे मौसम के मिजाज से सब्जी की खेती में घाटा होने लगा है़
गर्मी के इस मौसम में किसानों ने भिंडी, कद्दू, घीया, पेठा, खीरा, टमाटर, बैगन, परवल, चुकंदर, करैला आदि बोया हुआ है़ लेकिन गर्मी व पानी की कमी के कारण इन सब्जियों के पौधे मुरझा कर समाप्त हो रहे हैं, जिससे किसान चिंतित हैं
सब्जियों के दामों में अंतर
सब्जियों के दाम कोई खासा बढ़ोत्तरी नहीं हुई़ कुछ स्थानीय सब्जी बाजार में आने से कद्दू, भिंडी, घिया आदि के भाव में कमी हुई थी़ जो अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है़
स्थानीय व्यापारियों की मानें तो लोकल सब्जियों की आवक कम होने से सभी सब्जियों के दाम में इजाफा होगा़ वैसे मई माह के भाव पर नजर डालें तो स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें