12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को लेकर पहले पत्नी को किया प्रताड़ित

कमतौल : शादी के पांच वर्ष तक कोई संतान नहीं होने पर इलाज के लिए दिल्ली गयी पत्नी की अनुपस्थिति में पति ने दूसरी शादी रचा ली़ वही दिल्ली से लौट कर आने के बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया़ शादी के समय पिता द्वारा दिया गया गहना-जेवर भी छीन लिया़ सामाजिक पहल […]

कमतौल : शादी के पांच वर्ष तक कोई संतान नहीं होने पर इलाज के लिए दिल्ली गयी पत्नी की अनुपस्थिति में पति ने दूसरी शादी रचा ली़ वही दिल्ली से लौट कर आने के बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया़
शादी के समय पिता द्वारा दिया गया गहना-जेवर भी छीन लिया़ सामाजिक पहल का कोई नतीजा नहीं निकलते देख महिला ने प्रशासनिक पदाधिकारी से सुरक्षा और भरण-पोषण की गुहार लगायी़ डीआइजी एवं एसएसपी के निर्देश पर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामला प्रकाश में आ सका है़
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की मुहम्मदपुर निवासी महिला के पति विश्वनाथ सहनी, सास शनिचरी देवी, भैंसूर तेतर सहनी और गोतनी तेतरी देवी पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा एएसआइ अमन कुमार सिंह को सौंपा गया है़
जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी़ प्राथमिकी के अनुसार महिला की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व मुहम्मदपुर निवासी से हुई थी़ एक लाख रुपये, 50 भर चांदी और दो भर सोना का जेवर दिया गया था़ शादी के बाद से ही महिला के पति दुकान खोलने को लेकर मायके से दो लाख रुपये मांग कर लाने की बात कहने लग़े मना करने पर परिजनों के सहयोग से यदाकदा मारपीट कर घर से भगा दिया जाता़
बाद में संतान नहीं होने का उलाहना देते हुए दूसरी शादी करने की धमकी दिया जाता़ सास, गोतनी, भैंसुर द्वारा बांझ कह प्रताड़ित किया जाता था़ पति के मर्जी से इलाज कराने बहन के यहां दिल्ली गयी़ इसी बीच अप्रैल महीने में पति ने अहियारी दक्षिणी पंचायत के उसरा गांव में दूसरी शादी रचा ली़ दिल्ली से लौट कर घर आते ही मुङो मारपीट कर घर से निकाल दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें