17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुनाह क बूल कर खुशहाली को मांगी मन्नतें

/रशब-ए-बारात पर सजी मजारेंफोटो- 18परिचय- शब-ए-बारात पर विभिन्न जगहों पर सजायी गयी मस्जिद व मजारदरभंगा . पूर्वजों की क ब्र पर फातिया पढ़नेवालों की सुविधा के लिए मंगलवार को शहरी क्षेत्र के कब्रगाहों के ईदगिर्द सफाई की गयी. शब-ए-बरात पर आज गुनाहों से माफी मांगते हुए आगामी वर्ष के लिए खुशियाली की क ामना से […]

/रशब-ए-बारात पर सजी मजारेंफोटो- 18परिचय- शब-ए-बारात पर विभिन्न जगहों पर सजायी गयी मस्जिद व मजारदरभंगा . पूर्वजों की क ब्र पर फातिया पढ़नेवालों की सुविधा के लिए मंगलवार को शहरी क्षेत्र के कब्रगाहों के ईदगिर्द सफाई की गयी. शब-ए-बरात पर आज गुनाहों से माफी मांगते हुए आगामी वर्ष के लिए खुशियाली की क ामना से मन्नतें अल्लाहताला से की जाती है. आज रात जब चौदनी पूरे शबाव पर होगी तो लोग अल्लाह के आगे अपने गुनाहों को कबूल कर माफी मांगते हैं. अधिकांश लोग इस पाक राते को मसजिदों में कुरआन पाठ या वकरीर सुनकर बिताना चाहते हैं. वैसे लोग अपने घरों में भी रात भर इबादत में बिताते हैं. उलेमाओं का मानना है कि रात के अंतिम पहर अल्लाह पाक धरती के बिल्कुल करीब आकर अपने नेक बंदों को आवाज देता है. जो लोग उस समय इबादत में लगे रहते हैं. वैसे लोगों की दुआ कबूल होती है. इसलिए आज की रात लोग नमाज और कुरआन पढ़ने के अलावा मजारों पर भी अपने पूर्वजों की खैर मखदम के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं. देर रात कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों की कब्र पर अगरबत्ती जलाकर अल्लाह क आगे रहम की दुआ करते हैं. राज परिसर स्थित मखदुम शाह मजार भठियारी सराय स्थित भीका सलामी के दरगाह, मिर्जा खां तालाब, हराही पोखर स्थित तुबेला और संस्कृत विवि परिसर स्थित मजारों को रंग बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें