दरभंगा. किसानों की समस्या को लेकर आगामी 5 जून को प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने पूरी ऊर्जा लगा दी है. जिला स्तर के नेता जहां ग्रामीण इलाके में घूम-घूम कर किसानों की समस्या सुन रहे हैं. साथ ही निदान के लिए आंदोलन में शरीक होने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को लहेरियासराय नगर के पदाधिकारियों व वार्ड अध्यक्षों की बैठक रामजानकी मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने कहा कि सांसद के नेतृत्व में होनेवाली इस आंदोलन को सफल बनाना है. इसके लिए चल रहे संपर्क अभियान की मौके पर समीक्षा भी की गयी. दूसरी ओर 28 जून को प्रस्तावित विधानसभा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी व 7 जून को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करवाने को लेकर संपर्क अभियान चलाने का फैसला लिया गया. बैठक में मनोज नायक, विकास चौधरी, समीर सिन्हा, नरेश सहनी, जयकिशुन राउत, अखिलेश सिंह, सतीश कुमार, लालबाबू साह, सुरेंद्र चौधरी, रामबाबू मंडल, बबलू पंजियार, रमण कुमार झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्र की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें इस आंदेालन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में घनश्याम राय, जीवछ झा, कृष्णमोहन सिंह, कमलेश कुमार, शुभंकर सिंह, रंजय झा, अर्जुन यादव, जवाहर पौदार आदि प्रमुख थे.
BREAKING NEWS
आंदोलन को सफल बनाने में भाजपाइयों ने झांेकी ताकत
दरभंगा. किसानों की समस्या को लेकर आगामी 5 जून को प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने पूरी ऊर्जा लगा दी है. जिला स्तर के नेता जहां ग्रामीण इलाके में घूम-घूम कर किसानों की समस्या सुन रहे हैं. साथ ही निदान के लिए आंदोलन में शरीक होने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement