Advertisement
मेयर ने पार्षद से किया जवाब-तलब
दरभंगा : नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर यूनिनॉर कंपनी के प्रचार में लगी जैलो गाड़ी को जबरन निगम कार्यालय से रात में ले जाने को लेकर सोमवार की शाम मेयर गौरी पासवान ने वार्ड नंबर 30 के पार्षद नफीसुल हक रिंकू से जवाब-तलब किया है. उन्होंने पार्षद को 24 घंटे के भीतर अपना […]
दरभंगा : नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर यूनिनॉर कंपनी के प्रचार में लगी जैलो गाड़ी को जबरन निगम कार्यालय से रात में ले जाने को लेकर सोमवार की शाम मेयर गौरी पासवान ने वार्ड नंबर 30 के पार्षद नफीसुल हक रिंकू से जवाब-तलब किया है. उन्होंने पार्षद को 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है, अन्यथा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
विभागीय सूत्रों के अनुसार 27 मई की शाम अनुज्ञप्ति प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को जानकारी मिली कि श्यामा मंदिर परिसर के निकट यूनिनॉर कंपनी का एक प्रचार गाड़ी निगम की स्वीकृति के बिना प्रचार कर रहा है. पटना विभागीय बैठक में गये नगर आयुक्त को अनुज्ञप्ति प्रभारी श्री सिंह ने मोबाइल पर इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने शीघ्र उसे जब्त करने का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त के निर्देश पर अनुज्ञप्ति प्रभारी जब श्यामा मंदिर के निकट पहुंचा तो उक्त प्रचार गाड़ी में पांच लोगों को बैठे देखा. इसकी जानकारी मोबाइल पर देने के बाद नगर आयुक्त ने विश्वविद्यालय थाना से पुलिस बल लेकर उक्त प्रचार गाड़ी को निगम कार्यालय में लगाने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने मोबाइल से राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र को भी वहां जाकर गाड़ी जब्त कराने का निर्देश दिया. राजस्व प्रभारी के निर्देश पर दो कमीशन एजेंट मो इम्तियाज एवं समी भी वहां पहुंचे और उक्त प्रचार गाड़ी को जब्त कर निगम कार्यालय ले गये.
सूत्रों के अनुसार गाड़ी निगम कार्यालय में बंद कराकर राजस्व प्रभारी एवं अनुज्ञप्ति प्रभारी चले गये.थोड़ी देर बाद ही वार्ड 30 के पार्षद नफीसुल हक रिंकू वहां पहुंचे और दरबान से मुख्य द्वार का गेट खोलवा कर उक्त जब्त वाहन को लेकर चले गये. उस समय कमीशन एजेंट समीर एवं इम्तियाज भी वहीं था. सूचना मिलने पर अनुज्ञप्ति प्रभारी जब निगम कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने जब्त गाड़ी नहीं देख राजस्व प्रभारी को मोबाइल पर इसकी जानकारी दी.
थोड़ी देर बाद राजस्व प्रभारी भी वहां पहुंचे. इसी बीच अनुज्ञप्ति प्रभारी के मोबाइल पर डिप्टी मेयर ने फोन किया और उसे पार्षद नफीसुल हक रिंकू के यहां बुलाया. अनुज्ञप्ति प्रभारी जब पार्षद रिंकू के घर गये तो वहां डिप्टीमेयर, पार्षद रिंकू के अलावा यूनिनॉर कंपनी के वे सभी लोग थे, जो श्यामा मंदिर के निकट उक्त गाड़ी में सवार थे. वहां डिप्टी मेयर ने अनुज्ञप्ति प्रभारी से उक्त गाड़ी से संबंधित जुर्माना राशि की जानकारी लेने के बाद यूनिनॉर कंपनी को शीघ्र उसे भुगतान करने को कहा. लेकिन एक जून तक उक्त राशि का भुगतान नहीं हो सका. राजस्व प्रभारी वं अनुज्ञप्ति प्रभारी ने जवाब-तलब के दौरान नगर आयुक्त को जो रिपोर्ट दी है, उसमें पूर्व के सारी घटनाओं का जिक्र है.
दिनभर चली गुप्त बैठकें
निगम कार्यालय से जब्त वाहन को जबरन उठाकर ले जाने को लेकर सोमवार को निगम कार्यालय में अलग-अलग बैठकों का दौर जारी रहा. मेयर कक्ष में नगर आयुक्त उनसे विमर्श किया तो दूसरी ओर मुद्दत बाद डिप्टी मेयर भी यहां आये. उनके साथ पार्षद नफीसुल हक भी देर तक विमर्श करते रहे. देर शाम नगर आयुक्त के कक्ष में मेयर भी विमर्श करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement