29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश के बावजूद प्रमाण पत्र जमा नहीं कर रहे शिक्षक

फर्जीवाड़े की आशंका हो रही बलवती दरभंगा. विभागीय निर्देश के बावजूद जिले के कई शिक्षक अपना प्रमाण पत्र जांच के लिए विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है. इससे फर्जीवाड़े की आशंका प्रबल हो गयी है. सनद रहे कि बिरौल में 20 शिक्षकों ने अपना प्रमाण पत्र जमा नहीं किया. इसको लेकर बीइओ ने कार्रवाई की […]

फर्जीवाड़े की आशंका हो रही बलवती दरभंगा. विभागीय निर्देश के बावजूद जिले के कई शिक्षक अपना प्रमाण पत्र जांच के लिए विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है. इससे फर्जीवाड़े की आशंका प्रबल हो गयी है. सनद रहे कि बिरौल में 20 शिक्षकों ने अपना प्रमाण पत्र जमा नहीं किया. इसको लेकर बीइओ ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के स्थापना से निर्गत पत्र के आलोक में नगर व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजित शिक्षकों से अपना प्रमाण पत्र जमा करने का आदेश जारी किया. नगर बीइओ छट्ठू यादव के अनुसार अगर चार जून तक प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सूत्र बताते हैं कि कई ऐसे शिक्षक हैं जों फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं. इस जांच मंे उनके फंसने का भय है. इसलिए वे अपना प्रमाण पत्र विभाग को नहीं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें