गुनाहों की माफी व मन्न मांगने की है यह पाक रातफोटो- 6 व 7परिचय- कब्रिस्तान एवं सजी मसजिद.दरभंगा. शव-ए-बरात को लेकर कब्रिस्तानों, मसजिदों को रंगबिरंगी लाइट व फूलों से सजाया गया है. वहीं साफ-सफाई भी की जा रही है. मसजिद में नमाज तथा कुरआन पाक तिलावत में पूरी रात बूढ़े, बच्चे, नौजवान अल्लाह के दरबार में अपनी गुनाहों की माफी व जहन्नम के अजब से बचने की दुआ मांगते हैं. यह पर्व मुसलिम भाइयों परिवार के गुजर चुके सदस्यों को यादकर उनकी गुनाहों की माफ ी अल्लाह से मांगते हैं. इस संबंध में शायरे इस्लाम रियाज खान कादरी ने बताया कि शव-ए-बरात की रात अल्लाह ताला अपने बंदो के बहुत करीब होते हैं. इस रात अल्लाह फरमातें हैं कि ऐ बंदे ऐसा कोई है जो मुझसे अपनी गुनाहों की माफी मांग, रोजी मांग जिससे ख्वाहिशों की तलब हो सके. आने वाले एक वर्ष क ी जिंदगी के लिए किस्मत लिखा जाता है. उस रात सभी लोग पटाखे व आतिशबाजी से दूर रहना चाहिए. इससे मुर्दों की रुहों को तकलीफ होती है. इस रात ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत के साथ साथ परिवार के मरे हुए सदस्यों से अपने गुनाहों से निजात की दुआ करनी चाहिए. शव-ए-बारत को रात में कब्रों पर लोग फातेहा पढ़ते व अगरबत्ती व मोमबत्ती से कब्रों को रौशन करते हैं.
BREAKING NEWS
शव-ए-बरात आज तैयारी पूरी
गुनाहों की माफी व मन्न मांगने की है यह पाक रातफोटो- 6 व 7परिचय- कब्रिस्तान एवं सजी मसजिद.दरभंगा. शव-ए-बरात को लेकर कब्रिस्तानों, मसजिदों को रंगबिरंगी लाइट व फूलों से सजाया गया है. वहीं साफ-सफाई भी की जा रही है. मसजिद में नमाज तथा कुरआन पाक तिलावत में पूरी रात बूढ़े, बच्चे, नौजवान अल्लाह के दरबार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement