कई मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार दरभंगा. दोनार पावर सब स्टेशन से गंगवारा जानेवाली 33 केवी लाइन में सोमवार को करीब 11 बजे आयी खराबी के कारण दोपहर तीन बजे तक गंगवारा एवं बेला पावर सब स्टेशन की बिजली गुल रही. सूचना मिलने पर बेला के कनीय अभियंता वकील अहमद एवं दोनार के कनीय अभियंता तकनीशियन के साथ 33 केवी लाइन के फॉल्ट की खोज में पेट्रौलिंग को निकले. इधर सुबह से कुछ-कुछ घंटों पर लगातार लाइन ट्रिपिंग के कारण लोगों को एक घंटा लगातार बिजली नहीं मिली थी. दिन के 11 बजे से आपूर्ति बंद होने के बाद कई घरों में पानी की किल्लत हो गयी. बड़ा बाजार के उपभोक्ता दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि 31 मई को दिनभर संचरण लाइन के मेंटिनेंस के कारण बिजली गुल रही. सुबह से लेकर रात नौ बजे तक लाइन ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा. आज सुबह से भी वही स्थिति थी. इसके बाद लगातार चार घंटे तक बिजली गुल रहने से घर का पानी भी समाप्त हो गया और इन्वर्टर भी डिस्चार्ज. ऐसी स्थिति में इस गरमी को लोग कैंसे झेलेंगे. उन्होंने विद्युत अभियंता से भीषण गरमी की स्थिति में मरम्मत कार्य या लोड शेडिंग नहीं करने का अनुरोध किया है. इस बाबत पूछे जाने पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि 33 केवी लाइन में खराबी के कारण दो पावर सब स्टेशनों की बिजली कुछ घंटे के लिए बंद रही.
BREAKING NEWS
33 केवी लाइन की खराबी से दो पावर सब स्टेशनों की चार घंटे गुल रही बिजली
कई मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार दरभंगा. दोनार पावर सब स्टेशन से गंगवारा जानेवाली 33 केवी लाइन में सोमवार को करीब 11 बजे आयी खराबी के कारण दोपहर तीन बजे तक गंगवारा एवं बेला पावर सब स्टेशन की बिजली गुल रही. सूचना मिलने पर बेला के कनीय अभियंता वकील अहमद एवं दोनार के कनीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement