Advertisement
एक की मौत, नौ लोग गंभीर
सड़क दुर्घटना . बरातियों से खचाखच भरा कमांडर गड्ढे में पलटा कलुआही(मधुबनी) : बेनीपट्टी के परौल गांव से बाबूबरही पिरही गांव बाराती जा रहे कमांडर गाड़ी के बीतें शुक्रवार को कलुआही खजाैली रोड में डायवर्सन पर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. जबकि अन्य नौ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त […]
सड़क दुर्घटना . बरातियों से खचाखच भरा कमांडर गड्ढे में पलटा
कलुआही(मधुबनी) : बेनीपट्टी के परौल गांव से बाबूबरही पिरही गांव बाराती जा रहे कमांडर गाड़ी के बीतें शुक्रवार को कलुआही खजाैली रोड में डायवर्सन पर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. जबकि अन्य नौ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी के परौल गांव से बाराती से लदा कमांडर गाड़ी बाबूबरही थाना क्षेत्र के पिरही गांव जा रहा था. कलुआही खजाैली सड़क मार्ग पर थाना से पूरब डायवर्सन पर गिट्टी रखा था.
अचानक तेज गति से आ रहे कमांडर गाड़ी गिट्टी पर चढ़ते हुए गढ़े में जा गिरी. जिससे कमांडर के चालक परौल गांव निवासी उपेंद्र ठाकुर का 26 वर्षीय पुत्र विकास ठाकुर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वह दुर्घटना के दौरान स्टेयरिंग के नीचे दब गया. वहीं कमांडर में बैठे अन्य बाराती में से नौ गंभीर रूप से घायल हो गया. इन लोगों को डायवर्सन के कार्य मे लगे लोगों ने कमांडर से निकाला. बाद में घायलों को इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी व निजी नर्सिग होम भेजा. घायलों में संदीप ठाकुर की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
परिवार का वारिस समाप्त
बेनीपट्टी प्रखंड के परौल गांव के उपेंद्र ठाकुर का इकलौता पुत्र विकास को कमांडर गाड़ी लेकर बारात जाने में जान गंवानी पड़ी. गांव के ही सुशील ठाकुर के पुत्र नवल ठाकुर की बाराती बाबूबरही के पिरही गांव जा रहा था. लोगों ने बताया है कि कलुआही चौक पर कमांडर मे लदे बारातियों ने खाया पीया. इसके बाद बाराती फिर पिरही गांव के लिये रवाना हुआ. अचानक डायवर्सन पर गिट्टी व बांस का ढेर देख चालक का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और गाड़ी गिट्टी के ढेर पर चढ़ते हुए बगल में जेसीबी से काटे गये मिट्टी के कारण बने गढ़े में जा गिरा. जिससे चालक की मौत हो गयी.
गांव के मुखिया लक्ष्मण पासवान ने बताया है कि विकास की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. विकास अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था. जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement