10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर युवक की लाश गड्ढे में फेंकी

गला दबाकर हत्या की आशंका, प्राथमिकी दर्जफोटो गढढे में पड़ी लाश के पास खड़ी भीड़ एवं पुलिस फोटो फारवाडेडबहेड़ी . थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में 29 मई की रात उपेन्द्र यादव के बेटे राकेश यादव (25) की नृशंस हत्या कर दी गयी. उसकी लाश घर से महज सात सौ फीट की दूरी पर जेसीबी […]

गला दबाकर हत्या की आशंका, प्राथमिकी दर्जफोटो गढढे में पड़ी लाश के पास खड़ी भीड़ एवं पुलिस फोटो फारवाडेडबहेड़ी . थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में 29 मई की रात उपेन्द्र यादव के बेटे राकेश यादव (25) की नृशंस हत्या कर दी गयी. उसकी लाश घर से महज सात सौ फीट की दूरी पर जेसीबी से खुदे एक गड्ढे में मिली. शौच के लिए निकले लोगों की नजर उस लाश पर पड़ी. सूचना मिलने पर सुबह नौ बजे पहुंची पुलिस ने औंधे मुंह गिरे लाश को सीधा किया तो उसकी पहचान राकेश के रुप में की गयी. उसके गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया. जीभ बाहर की ओर निकला हुआ था. बांयी आंख भी लाश से गायब थी. यह गड्ढे के पास ही बरामद हुई. गड्ढा से बगीचे के बीच मृतक का चप्पल एवं चाभी रींग भी पुलिस ने बरामद की. आशंका है कि बगीचे में ही उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी तथा लाश को गड्ढे में फेंक दिया गया.राकेश के चाचा दामोदर यादव की बेटी की शादी बीती रात ही हुई. पतोर ओपी के बसतपुर गांव से बरात आयी थी. राकेश का ससुराल भी वहीं है. उसे बरात में नाश्ता-पानी परोसते हुए देखा गया था, लेकिन जयमाल के समय वह नहीं दिखा था. परिवार के लोगों को हुआ कि किसी दूसरी शादी में वह बरात चला गया, लेकिन शनिवार की सुबह पुलिस के पहुंचने पर लाश की शिनाख्त जैसे ही राकेश के रुप में हुई, गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के पिता एवं जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इसमें गांव के ही जामून यादव एवं गांगो यादव को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें