12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों के बीच यूनियन ने रखी अपनी बात

दरभंगा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने 28 मई को अपने सदस्यों पर पुलिस की ओर से किये गये लाठीचार्ज के विरोध में आमजन के बीच पहुंचकर अपनी बातों को रखा. यूनियन ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लहेरियासराय पहुंचकर वकीलों तथा व्यवसायियों के समक्ष पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए अभियान के विषय […]

दरभंगा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने 28 मई को अपने सदस्यों पर पुलिस की ओर से किये गये लाठीचार्ज के विरोध में आमजन के बीच पहुंचकर अपनी बातों को रखा. यूनियन ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लहेरियासराय पहुंचकर वकीलों तथा व्यवसायियों के समक्ष पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए अभियान के विषय में अवगत कराया. यूनियन के महासचिव कमलेश कुमार मैथिल ने बताया कि जिले के एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने वार्ता के लिए उनलोगों को शुक्रवार को 11 बजे बुलाया था. विभागीय व्यस्तताओं के कारण एसएसपी के व्यस्त रहने के कारण उनसे भेंट नहीं हो सकी. बता दें कि 28 मई को जब यूनियन के कार्यकर्ता दरभंगा, पूर्णिया व सहरसा को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र के समारोह स्थल पर पहुंचे तो पुलिस से उनकी झड़प हो गयी. पुलिस की पिटाई से कई छात्र घायल हो गये. अभियान के दौरान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल, उपाध्यक्ष नीतीश कर्ण, सचिव राजा राय, रौशन मैथिल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें