Advertisement
आपसी विवद में भाई-भाभी व दुधमुंहे भतीजे पर फेंका तेजाब
अलीनगर (दरभंगा) : ओपी क्षेत्र के धमसाइन गांव में बुधवार की रात भाई ने भाई, भाभी व दुधमुंहे सहित दो भतीजों पर तेजाब फेंक घायल कर दिया. इससे मुहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संतोष साह की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न […]
अलीनगर (दरभंगा) : ओपी क्षेत्र के धमसाइन गांव में बुधवार की रात भाई ने भाई, भाभी व दुधमुंहे सहित दो भतीजों पर तेजाब फेंक घायल कर दिया. इससे मुहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संतोष साह की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन, वह हाथ नहीं आया. घटना के बाद घायल भुट्टो साह (40), उनकी पत्नी सोनी देवी (35), पुत्र प्रिंस कुमार (5) व नीतीश कुमार 11 माह को इलाज के लिये अलीनगर पीएचसी मे भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां से डॉक्टरों ने सभी को पीएमसीच रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, भुट्टो साह चार भाइयों में सबसे बड़े हैं, जबकि तेजाब फेंकने वाला संतोष सबसे छोटा व अविवाहित है.
इन दोनों के हिस्से का एक-एक कमरे का मकान एक साथ है. दोनों के आंगन में दो भाई श्याम साह व विजय साह, जो लुधियाना में रहते हैं, उनका नवनिर्मित एक-एक कमरे का पक्का मकान भी है.
आंगन में छोटा सा भू-भाग है, जो गड्ढानुमा है. उसके मिट्टीकरण के लिये चारों भाइयों को खर्च देना था. लेकिन, भुट्टो साह ने खर्च देने से इनकार कर दिया था. उसने कहा था कि मेरे हिस्से में गड्ढा ही रहेगा.
गड्ढे के कारण सभी लोगों को अपने घरों में प्रवेश करने में कठिनाई हो रही था. इस बात को लेकर चार-पांच दिनों से संतोष व भुट्टो में कहासुनी भी हुई थी. तबसे उनमें मनमुटाव चल रहा था, जो अंतत: एक बड़े घटना का रूप ले लिया. अब उनके आंगन में सन्नाटा पसरा है. संतोष फरार है. बूढ़ी मां लटपटिया देवी चिंतित हैं. कहती हैं, संतोषवा त पगलवा छै.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement