28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदौना कॉलेज में राष्ट्रीय सम्मेलन 29 से

राज्यपाल के आने की भी संभावना जाले . महाकवि कालीदास स्मारक कॉलेज चंदौना में इतिहास संकलन समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 और 30 अगस्त को होगा़ इसमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा ़देवनारायण झा, ललितनारायण मिश्रा, मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा़ साकेत कुशवाहा, काशी हिंदू विश्व विद्यालय के कुलपति डा़ गिरीशचन्द्र त्रिपाठी […]

राज्यपाल के आने की भी संभावना जाले . महाकवि कालीदास स्मारक कॉलेज चंदौना में इतिहास संकलन समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 और 30 अगस्त को होगा़ इसमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा ़देवनारायण झा, ललितनारायण मिश्रा, मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा़ साकेत कुशवाहा, काशी हिंदू विश्व विद्यालय के कुलपति डा़ गिरीशचन्द्र त्रिपाठी भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रांत की संयोजिका डॉ बबिता कुमारी ने प्रधानाचार्य डॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह, स्टाफ कांसिल के डा़ अमरेन्द्र प्रकाश चौबे, इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोइंदल चौधरी से मिलकर कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया़ बताया गया है कि इसमें राज्यपाल भी भाग लेंगें़आपसी विवाद में एक जख्मीजाले : प्रखंड क्षेत्र के राढ़ी गांव में बुधवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में उसी गांव के सरयुग महतो का पुत्र गणेश महतो (38 वर्ष) जख्मी हो गया़ इलाज के लिए उसके परिजन उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में डा़ विवेकानन्द झा के यूनिट में भर्ती करवाया़बाइक दुर्घटना में जख्मीजाले . स्थानीय शंकर चौक पर बुधवार को अपने संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सनहपुर गांव निवासी किशोर साह का पुत्र सुधीर साह (40 वर्ष) गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया़ वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी द्वारा उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में डा ़विवेकानन्द झा के यूनिट में भर्ती करवाया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें