30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कछुए की चाल से पुल की मरम्मत, नाव की सवारी करने को लोग मजबूर

/रफोटो : 17परिचय : नाव पर सवारी करते लोगबिरौल. पोखराम कोणीघाट पुल संवेदक के उदासीनता की वजह से राहगीर को नाव से यात्रा करने पर मजूबर होना पड़ रहा है. वहीं पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से चार पहिया वाहन भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं. लोग सब जानते हुये भी चुप बैठे है. उन्हें […]

/रफोटो : 17परिचय : नाव पर सवारी करते लोगबिरौल. पोखराम कोणीघाट पुल संवेदक के उदासीनता की वजह से राहगीर को नाव से यात्रा करने पर मजूबर होना पड़ रहा है. वहीं पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से चार पहिया वाहन भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं. लोग सब जानते हुये भी चुप बैठे है. उन्हें डर सता रहा है कि अगर इसका विरोध करेंगे तो चार पहिया वाहन भी नहीं चलेगी. इसके चलते सवारी से दो गुणा भाड़ा वसूले जा रहे है ़ मालूम हो कि पंद्रह पंचायत कोजोड़ने वाली कोणी घाट पुल क्षति ग्रस्त होने से अनुमंडल से यह पंचायत कट गया है. लोगो को अनुमंडल आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय जन प्रतिनिधि और बेनीपुर विधायक गोपाल जी ठाकुर के प्रयास से इस जर्जर कोणी घाट पुल की मरम्मत के लिये सरकार से लेेकर डीएम तक आवाज उठायी गयी. तब जाकर इस पुल की मरम्मत को लेकर टेंडर हुआ. लेकिन संवेदक इस पुल का निर्माण कछुआ की चाल से कर रहे हैं. ़इससे लोगो में संवेदक के खिलाफ गुस्सा दिख रहा है. ़स्थानीय पूर्व विधायक मोहन चौधरी, प्रो. पवन चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष कैलाश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि इस पुल निर्माण में संवेदक उदासीनता बरत रही है. इसका नुकसान राहगीर को उठानी पड़ रही है. इधर एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त पुल की जांच एक दो दिनो में कर लेंगे और जैसा रिपोर्ट होगी डीएम साहेब को जरूर भेजेंगे. ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें