12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रपावर की कमी से जूझ रहा सकरी-लौकहा खंड

/रएक पावर के फेल होने पर तीन से चार घंटा बाधित रहती ट्रेन तारडीह : सकरी-लौकहा तथा सकरी-निर्मली छोटी लाइन के यात्रियों को झंझारपुर पावर शेड डीजल लोको में इंजन नहीं होने के कारण तथा कुछ इंजन रहने के बावजूद भी ठीक नहीं रहने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता हे. मात्र 2-3 इंजन […]

/रएक पावर के फेल होने पर तीन से चार घंटा बाधित रहती ट्रेन तारडीह : सकरी-लौकहा तथा सकरी-निर्मली छोटी लाइन के यात्रियों को झंझारपुर पावर शेड डीजल लोको में इंजन नहीं होने के कारण तथा कुछ इंजन रहने के बावजूद भी ठीक नहीं रहने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता हे. मात्र 2-3 इंजन के भरोसे 9 अप तथा 9 डाउन सवारी गाड़ी सकरी से उक्त लाइन को आती-जाती रहती है पर उसमें से जब एक इंजन खराब हो जाता है तो सारी गाडि़यों पर इसका असर पड़ जाता है तथा गाडि़यां 3-4 घंटे विलब से चलती हैं. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्री इस धूप में परेशान ट्रेन से यात्रा करने से परहेज तक करने लगे हैं. पावर शेड में डीजल लेना और डीजल लेकर 3 फेरे गाडि़यों चलती है पर मात्र दो अंजन डाउन में डीजले लेने खुलती है. इस कारण 40 से 50 मिनट का समय लगता है. समय से आयी गाडि़यां अपने आप ही विलंब हो जाती है और सकरी जाने के बाद वहां कोई बड़ी लाइन के गा्री का कनेक्शन नहीं हो पाता. सकरी-लौकहा, सकरी-निर्मली छोटी लाइन पर न तो किसी जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी या विभागीय कर्मचारियों का ध्यान है. इस कारण उक्त छोटी लाइन के यात्रियों में आक्रोश है जिसे इसर बार यात्रीगण चुनाव में मुद्दा बना सकते हैं. क्षेत्र के लोहना रोड, मंडल मिश्र हॉल्ट पर यात्रियों ने बताया कि जब इस छोटी लाइन पर किसी का ध्यान नहीं है तो हमलोगों का ध्यान वोट देने पर क्यूं रहे. न तो बड़ी लाइन के आमान परिवर्तन का हाथ पुन: लगा, न चलने वाली सवारी गाडि़यों पर ध्यान दिया गया तो जनाक्रोश कभी फूट सकती है. इधर से ही लोग जाकर सकरी, दरभंगा में गाड़ी पकड़ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें