Advertisement
लापरवाही बरतने के कारण एएसआइ निलंबित
दरभंगा : नाइट राउंड पर निकले एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने बहेड़ा थना के ऑन ड्यूटी ऑफिसर लालमोहन सिंह (एएसआइ) को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया. साथ ही रात्रि गश्ती के निर्देश का अवहेलना कर आराम फरमाने वाले प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर से विभागीय कार्रवाई को ले स्पष्टीकरण पूछा […]
दरभंगा : नाइट राउंड पर निकले एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने बहेड़ा थना के ऑन ड्यूटी ऑफिसर लालमोहन सिंह (एएसआइ) को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया.
साथ ही रात्रि गश्ती के निर्देश का अवहेलना कर आराम फरमाने वाले प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर से विभागीय कार्रवाई को ले स्पष्टीकरण पूछा है. श्री सत्यार्थी ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधि की गुप्त सूचना मिलने पर रविवार को उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को रात्रि गश्ती का निर्देश दिया था. रात्रि गश्ती के दौरान जब वे बहेड़ा थाना पहुंचे तो उन्होंने ऑन ड्यूटी ऑफिसर को सोये पाया.
वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष महाशय भी निर्देश का अवहेलना कर घर पर आराम फरमा रहे थे. अपने कर्त्तव्य का पालन नहीं करते देख नाराज एसएसपी ने जहां एएसआइ को निलंबित कर दिया वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस थमा दिया.
नाइट राउंड पर निकल पड़े एसएसपी
जिले के निवासी अमन-चैन के साथ रह सके इसको लेकर एसएसपी स्वयं रात्रि गश्ती पर निकल पड़े. विगत कुछ दिनों से रात्रि गश्ती में लापरवाही देखी जा रही है. इसे लेकर श्री सत्यार्थी ने सख्त रूख अपनाते हुए सभी थानाध्यक्षों सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है. सोमवार को उन्होंने बताया कि कर्त्तव्यहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अपराध पर अंकुश उनकी पहली प्राथमिकता है.
थानों का लिया जायजा
एसएसपी श्री सत्यार्थी ने रविवार की रात्रि में कई थानो ंपर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस क्रम में वे भालपट्टी ओपी, सिमरी, मनीगाछी, नेहरा, बहेड़ा सहित कई थानों पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बेहतर पुलिसिंग को ले कई निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement