दरभंगा . पिछले एक पखवाड़ा से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे गृहरक्षकों ने सोमवार को धरना दिया. समाहरणालय के धरनास्थल पर चल रहे बेमियादी धरना के क्रम में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार 26 मई को सभी जिला मुख्यालय में डीएम का घेराव किया जाना है. जबकि 28 मई को सभी पुलिस अधीक्षक ों का घेराव करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके बाद आंदोलनकर्मी 30 मई को अपने अपने क्षेत्र के मंत्री व विधायक का घेराव करेंगे. केेंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 6 जून को केें द्रीय संगठन एवं पटना जिला संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा. फिर भी सरकार नहीं मानेगी तो 9 जून से बिहार के सभी गृहरक्षक अपने बाल बच्चों के साथ पटना में अनिश्चितकालीन घेराव को अंजाम देंगे. संघ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने संघ के संरक्षक सोमप्रकाश के द्वारा जारी पत्र की कॉपी सौंपते हुए इसकी जानकारी दी और मांगे माने जाने तक आंदोलन पर डटे रहने का आह्वान किया. सभा को दारोगा राय, रामविलास यादव, गंगा चौधरी, अरुण यादव, विजय कुमार झा, जयकिशोर, मनोज कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया.
आंदोलनरत गृहरक्षक आज करेंगे डीएम का घेराव
दरभंगा . पिछले एक पखवाड़ा से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे गृहरक्षकों ने सोमवार को धरना दिया. समाहरणालय के धरनास्थल पर चल रहे बेमियादी धरना के क्रम में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार 26 मई को सभी जिला मुख्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement