25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह सूत्री मांगों के समर्थन में माले ने दिया धरना

फोटो- फारवार्डेड बेनीपुर . प्रखंड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने छह सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पर माले नेता रामबहादुर दास के नेतृत्व में धरना दिया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि प्रखंड, अनुमंडल में चल रहे विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. फसल […]

फोटो- फारवार्डेड बेनीपुर . प्रखंड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने छह सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पर माले नेता रामबहादुर दास के नेतृत्व में धरना दिया. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि प्रखंड, अनुमंडल में चल रहे विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. फसल क्षति मुआवजा वितरण हो या खाद्य सुरक्षा कानून, सभी में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट हो रहा है. अधिकारी के ईशारे पर डीलर लाभुकों को कम अनाज देकर अधिक राशि उगाही करते हैं. फरवरी व मार्च का खाद्यान्न कहा गया, क्यों लैप्स कर गया इसके लिए दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई हो. इसके बाद धरनार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल कार्यपालक अधिकारी रमेश कुमार से मिलकर मांगो ंसे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. इनके मुख्य मांगों में बटाईदारों को फसल एवं भूकंप में मारे गये लोगों को शीघ्र मुआवजा देने, खाद्य सुरक्षा के तहत फरवरी व मार्च के खाद्यान्न लैप्स करवाने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने, भूमिहीन परिवार को पांच डिसमिल भूमि शीघ्र मुहैया कराने सहित कई अन्य मांग शामिल हैं. इस दौरान माले नेता राजेंद्र दास, दीनानाथ झा, रविंद्र झा, बादल दास, सूर्यनारायण यादव, शोभा देवी, रामसुनर देवी,फूलदाय देवी आदि ने धरनार्थियों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें