28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं को सही से नहीं मिल पा रही गैस

बिरौल. सुपौल बाजार सहित आस पड़ोस के सैकड़ों गैस उपभोक्ता मेसर्स जीवछ भारत गैस वितरक घनश्यामपुर से परेशान हैं. उपभोक्ता को एक गैस लाने में तीन से चार बार घनश्यामपुर जाना पड़ता है.सुपौल बाजार से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर घनश्यामपुर में उक्त गैस एजेंसी अवस्थित है.गैस लाने में उपभोक्ताओं को मोटरसाइकिल में पेट्रोल […]

बिरौल. सुपौल बाजार सहित आस पड़ोस के सैकड़ों गैस उपभोक्ता मेसर्स जीवछ भारत गैस वितरक घनश्यामपुर से परेशान हैं. उपभोक्ता को एक गैस लाने में तीन से चार बार घनश्यामपुर जाना पड़ता है.सुपौल बाजार से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर घनश्यामपुर में उक्त गैस एजेंसी अवस्थित है.गैस लाने में उपभोक्ताओं को मोटरसाइकिल में पेट्रोल के रुप में करीब दो सौ रुपये एक्सट्रा चुकाने पड़ते हैं. फिर भी वहां गैस की किल्लत बनी रहती है. उपभोक्ता को वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ता है. बुधवार को दर्जनों गैस उपभोक्ता एसडीओ मो. शफीक से शिकायत करने पहुंचे परंतु न्यायालय के काम से वे पटना चले गये थे. दर्जनों उपभोक्ता ने बताया कि लंबी दूरी और समय पर गैस आपूर्ति नहीं होने के कारण भारत गैस घनश्यामपुर से इंडियण गैस एजेन्सी सुपौल बाजार में लाना चाह रहा हूं ़लेकिन एजेन्सी संचालक गैस कनेक्शन ट्रांसफर के नाम पर टालमटोल कर रही है. ट्रांसफर पेपर जमा करने के बाद भी दो माह से दौड़ लगाना पड़ रहा है. सभी ने बताया कि एसडीओ साहेब एजेन्सी संचालक को दबाब बनाये ताकि उपभोक्ता का गैस ट्रांसफर शीघ्र हो जाय. इधर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया तो भारत गैस वितरक घनश्यामपुर के खिलाफ सुपौल दरंभगा मुख्य मार्ग को जाम करने की चेतावनी दी है. वहीं गैस संचालक ने बताया कि करीब पावर पलांट में तकनीकी वजह से गैस की किल्लत हो गयी है और कंज्यूमर ट्रांसफर के नाम पर कुछ नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें