Advertisement
मैजिक ने बच्ची को कुचला, मौत
आक्रोशित लोगों ने सात घंटे तक जाम की सड़क हायाघाट : लहेरियासराय बहेड़ी पथ पर प्राथमिक विद्यालय अनार उर्दू के निकट शनिवार को बहेड़ी से तेज गति से आ रही सफेद रंग की टाटा मैजिक की ठोकर से 12 वर्षीय एक लड़की की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ मृतका बहेड़ा थाना क्षेत्र के […]
आक्रोशित लोगों ने सात घंटे तक जाम की सड़क
हायाघाट : लहेरियासराय बहेड़ी पथ पर प्राथमिक विद्यालय अनार उर्दू के निकट शनिवार को बहेड़ी से तेज गति से आ रही सफेद रंग की टाटा मैजिक की ठोकर से 12 वर्षीय एक लड़की की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ मृतका बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम निवासी महेश राम की पुत्री निभा कुमारी(12) अपने चाचा अनार निवासी पंसस महिंद्र राम के यहां शादी में पांच दिन पहले आयी थी़
22 मई की महिन्द्र राम के छोटे भाई संतोष राम की शादी के उपलक्ष्य में बहूभोज का आयोजन था़ सुबह निभा अपनी मां राम दुलारी देवी व पिता महेश राम के साथ अपने घर शिवराम जाने के लिए तैयार हो कर सड़क किनारे लगी टेंपो पर चढ़ने के लिए आ ही रही थी तभी टाटा मैजिक की चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सवारियों से भरा टाटा मैजिक के चालक ने लड़की को रौंदते हुए लहेरियासराय की ओर भागने लगा़ पीछे से लोगों को खदेड़ते देख गाड़ी सड़क किनारे छोड़ अनार रामभद्रपुर सड़क से पैदल ही भागने लगा़
लोगों ने खदेड़ कर रामभद्रपुर चौर में चालक को पकड़ कर एक घर में बंद कर दिया और लहेरियासराय बहेड़ी पथ को सात घंटे से अधिक समय तक जाम रखा़ घटना की सूचना पर पतोर ओपी व एपीएम थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने में लगी रही़ बाद में बीडीओ संजय कुमार, एपीएम थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया़
वहीं मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपया दिया़ पुलिस ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के रजखा निवासी चालक हसन इमाम को लोगों के कब्जे से छुड़ा थाना ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement