27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी बीएसएनएल उपभोक्ता रहे परेशान

दरभंगा. बीएसएनएल के उपभोक्ता दूसरे दिन शनिवार को भी परेशान रहे. मोबाइल, लैंडलाइन से लेकर इंटरनेट सेवा बाधित रही. उपभोक्ता दिनभर इसके लिए छटपटाते रहे. न फोन आ रहा था न ही दूसरे फोन पर कॉल कनेक्ट हो रहा था. अगर कभी कॉल लग भी जाता तो बात स्पष्ट नहीं हो पाती. कई लोगों ने […]

दरभंगा. बीएसएनएल के उपभोक्ता दूसरे दिन शनिवार को भी परेशान रहे. मोबाइल, लैंडलाइन से लेकर इंटरनेट सेवा बाधित रही. उपभोक्ता दिनभर इसके लिए छटपटाते रहे. न फोन आ रहा था न ही दूसरे फोन पर कॉल कनेक्ट हो रहा था. अगर कभी कॉल लग भी जाता तो बात स्पष्ट नहीं हो पाती. कई लोगों ने तो मजबूरन दूसरे निजी कंपनियों का मोबाइल इस्तेमाल कर किसी तरह काम चलाया. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की दोपहर में अचानक बीएसएनएल की सेवा ठप हो गयी. विभागीय सूत्रों का कहना है कि कोलकाता व पटना के बीच एनआइबी में आयी खराबी के कारण इंटरनेट सेवा तो पहले से बाधित थी, अब मोबाइल सर्विस भी डेड हो गयी. बीएसएनएल उपभोक्ताओं की यह समस्या वैसे पिछले एक सप्ताह से चल रही है. विभाग इस ओर गंभीर नजर नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें