25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, घर में घुसकर मारपीट की और हरा पेड़ काट लिया

आयुक्त के दरबार में 9 मामले पर हुई सुनवाईदरभंगा . प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को पहुंचकर हनुमाननगर प्रखंड के फगुनी राम ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जबरन हरा पेड़ काट लेने की शिकायत की है. आयुक्त के कार्यालय कक्ष में पहुंचकर फगुनी ने […]

आयुक्त के दरबार में 9 मामले पर हुई सुनवाईदरभंगा . प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को पहुंचकर हनुमाननगर प्रखंड के फगुनी राम ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जबरन हरा पेड़ काट लेने की शिकायत की है. आयुक्त के कार्यालय कक्ष में पहुंचकर फगुनी ने कहा कि गांव के ही बिनो राम, जुगत राम, गणेश राम, नरेश राम सहित कुछ अन्य लोग घर में घुसक र लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया और घर छोड़कर बाहर भाग जाने की धमकी भी दी. साथ ही आंगन में लगा हरा पेड़ भी जबरन काट कर साथ ले गये. आयुक्त ने मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीओ को दिया है. इसी प्रकार मधुबनी जिला के लखनौर के दीप पश्चिमी गांव निवासी लक्ष्मण सदाय ने पड़ोसी पर जबरन खतियानी जमीन हथियाने की नीयत से धमकी देने की शिकायत की. मामले की जांच झंझारपुर के एसडीओ को दिया है. केवटी प्रख्ंाड के बरही पंचायत के रामवृक्ष यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन देकर पानी पीने के लिए गाड़े गये हैंडपंप को ठप कर उसे मिट्टी के अंदर दबा देने की शिकायत की है. उसने कहा कि रासबिहारी यादव और उसके सहयोगियो के इस कृत्य से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मामले की जांच कर कार्रवाई का जिम्मा सदर एसडीओ को दिया है. इसके अलावा भूमि विवाद, न्यायालयीय वाद सहित अन्य मामलों पर आवश्यक निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें