पत्नी से विवाद में की खुदकुशीबहेड़ी. यदु पिपरा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर आम के बगीचे में एक युवक ने रस्सी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बाद में उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर सड़क के किनारे आम के पेड़ से झूल रहे शव पर पड़ी. यात्रियों की चीख पुकार के बाद पास के पिपरा गांव के लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद घटना स्थल पर दल-बल के साथ पहुंच गये. जहां नायलन की रस्सी से झूल रहे शव को पुलिस ने नीचे उतारा. पूछताछ में एक महिला ने आगे बढ़ कर कहा कि गे मईया ई त लोचना के जमाय छियै.पुलिस ने उस महिला के बयान पर जानकारी हासिल की. मृतक युवक पवन शर्मा (24) हथौड़ी थाना के (समस्तीपुर) दसौत गांव निवासी बैद्यानाथ शर्मा का बेटा निकला. वह गांव में घरेलू विवाद से तंग आ कर ससुराल में ही आना-जाना रहता था. वह परिवार के साथ किराये के मकान में रह कर शहर में बढई का काम करता था. 18 मई को पिपरा में हुए लगन में शामिल होने के लिए उसकी पत्नी रुबी देवी अपने एक मात्र बेटे सुमित (2) को लेकर यहां आ गयी. 24 मई को भी परिवार में होने वाली लगन को लेकर उसकी पत्नी ने दरभंगा जाने से इंकार कर गयी. इसी को लेकर तैस में आकर पवन ने पास के ददरवार चौक पर जीतू साहु की दुकान से नायलन की रस्सी खरीद कर अपनी लीली समाप्त कर ली. पेड़ के नीचे पुलिस ने उसकी साइकिल, चप्पल एवं बैग बरामद किया. बैग में उसकी पत्नी एवं बच्चे के कपड़े पाए गये. पुलिस ने रुबी के बयान पर कांड अंकित करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
बगीचे में आम के पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
पत्नी से विवाद में की खुदकुशीबहेड़ी. यदु पिपरा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर आम के बगीचे में एक युवक ने रस्सी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बाद में उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर सड़क के किनारे आम के पेड़ से झूल रहे शव पर पड़ी. यात्रियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement