23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्याओं को ले हम का धरना आज

दरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाहरणालय पर 23 मई को धरना देगा. इसमें भूकंप एवं प्राकृ तिक आपदा से पीडि़त लोगों को पर्याप्त मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगे शामिल है. यह जानकारी देते हुए हम के जिला संयोजक केदारनाथ झा अनाथ ने कहा कि सरकार की उदासीनता एवं […]

दरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाहरणालय पर 23 मई को धरना देगा. इसमें भूकंप एवं प्राकृ तिक आपदा से पीडि़त लोगों को पर्याप्त मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगे शामिल है. यह जानकारी देते हुए हम के जिला संयोजक केदारनाथ झा अनाथ ने कहा कि सरकार की उदासीनता एवं भ्रष्टनीति के कारण राज्य के विकास में अहम भूमिका निभानेवाले किसान बद से बदत्तर जिंदगी जीने को विवश हैं. वहीं हम के सह संयोजक आरके दत्ता ने कहा कि किसानों से प्राप्त धान का उठाव एसएफसी कर जल्द भुगतान करे. इसमें अनावश्यक विलंब हो रहा है. संगठन प्रभारी प्रो. फूल कु मार झा ने कहा कि किसानों की हकमारी बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. इस मौके पर मानवाधिकार संगठन प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए अलग से बजट में प्रावधान नहीं किया जाना किसानों के साथ विश्वासघात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें