Advertisement
414 अंक पाकर शौम्या बनी जिला टॉपर
दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर साइंस की परीक्षा में दरभंगा के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का परचम फिर लहराया है. 20 मई को प्रकाशित परीक्षाफल में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है. परिजन व गुरुजनों को इसका श्रेय दे रहें हैं. पंडौल मधुबनी के ब्रोत्तरा निवासी कृषक अरुण […]
दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर साइंस की परीक्षा में दरभंगा के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का परचम फिर लहराया है. 20 मई को प्रकाशित परीक्षाफल में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है.
परिजन व गुरुजनों को इसका श्रेय दे रहें हैं. पंडौल मधुबनी के ब्रोत्तरा निवासी कृषक अरुण कुमार ठाकुर व रेखा देवी के पुत्र सुधांशु कुमार ठाकुर ने 409 अंक प्राप्त किया है. वे अपनी सफलता का श्रेय मनोरमा क्लासेस के आरके मिश्र, मन्नु कुमार, एन कुमार एवं एएन यादव को देते हैं. छतवन निवासी रामविलास मंडल के पुत्र विद्यासागर मंडल ने 406 अंक हासिल किये हैं. अपनी सफलता में माता पिता की भूमिका के अलावा शिक्षक एसके राय व एमके राय को इसका श्रेय दिया है.
एमएलएसएम कॉलेज के रजनीश ठाकुर को 385 अंक उसी कॉलेज के विक्रम कुमार झा को 329 तथा मारवाड़ी कॉलेज के वाणिश ठाकुर को 393 अंक मिले हैं. अपने सफलता में गणित शिक्षक पीके मिश्र की भूमिका को ये छात्र अहम बताते हैं. सीएम साइंस कॉलेज के राजीव रंजन प्रसाद 333, प्रिया कुमारी को 388, अंशु कुमार जायसवाल को 396 अंक हासिल हुए हैं.
इन सबो ने अच्छे परिणाम का श्रेय आइडियल मैथेमैटिक्स संस्थान के एके सर तथा फिजिक्स के लिए केके सर को दिया है. मखनाही निवासी मुकेश कुमार सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने 396 अंक प्राप्त किया है. इसमें डीके धर्मात्मा और केएनके सर की भूमिका को अहम बताते हैं. विश्वनाथ पट्टी भरवाड़ा के विद्यानंद प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार ने 385 अंक लाते हुए सफलता का श्रेय एनके झा सर को दिया.
वहीं बेनीपट्टी मधुबनी के कटैया निवासी वशिष्ट नारायण झा के पुत्र शुभम कुमार झा ने 372 अंक हासिल किया. सिमरी के मनोज कु मार ठाकुर की पुत्री स्वाती सुमन ने 362 अंक तथा आशीष कुमार झा ने 365 अंक हासिल किये हैं. इन सबो ने सफलता का श्रेय डीके धर्मात्मा और एनके झा सर को दिया. केवटी प्रखंड के पैगंबरपुर निवासी व्यवसायी शिव कुमार झा व रीता झा की पुत्री अलका कुमारी ने 346 अंक से उत्तीर्णता के लिए माता पिता के अलावा एसवीएसके पीके मिश्र को देती है. अलका का लक्ष्य आइपीएस बनना है.
मखनाही निवासी रुदल राम का पुत्र संजीत कुमार राम ने 332 अंक उसी गांव के विनोद कुमार सिंह के पुत्र सौरभ सिंह को 335, मोहन कुमार को 359, सचिन कुमार को 357, साकेत कुमार को 337, संजना कुमारी को 330, विकास कुमार को 354, साकेत कुमार झा को 337, पूर्णिमा को 397, दीपक कुमार को 330, नवीन कुमार को 348, आशीष को 396, ऋषभ को 407 अंक मिले हैं. इन लोगों ने अपनी सफलता का श्रेय भौतिकी के डीके धर्मात्मा तथा रसायन के एनके झा को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement