फोटो-18परिचय- भूमि विवाद के मारपीट में जख्मी लोगसदर. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. ईंट व रोड़े बरसाने सहित लाठियां भाजी गयी. दोनों पक्षों के लोगों ने तोड़फोड़ भी किया. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल हो गये हैं. घर की महिलाओं तक को भी नहीं बख्शा गया. सभी घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. घटना को लेकर मब्बी ओपी के शीशो पश्चिमी निवासी स्व. मौजे महतो के पुत्र चुल्हाई महतो ने थाना में आवेदन देकर मारपीट एवं लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के 15 लोगों को नामजद कराया गया है. इनमें पड़ोस के सीताराम महतो के पुत्र बेचन महतो, राजेंद्र महतो, लालबाबू महतो व योगेंद्र महतो, राजेंद्र महतो के पुत्र दीपक महतो, मौसम महतो व गौतम महतो, वासुदेव महतो के पुत्र विंदेश्वर महतो, राजनंदन महतो के पुत्र हरिओम महतो व शुक्ला महतो, बेचन महतो के पुत्र गोविंद महतो, अरविंद महतो, हुजूर महतो के पुत्र चंदन महतो एवं स्व. सहदेव महतो के पुत्र हुजूर महतो आदि का नाम शामिल है. 20 मई को दिये गये आवेदन में वादी ने लिखा है कि सभी आरोपित लाठी डंडा से लैस होकर घर पर पहंुच गाली गलौज करने लगे. इसी बीच बाहर निकलने पर सभी लाठियां भांजना शुरु कर दिया और रोड़े बरसाने लगे. जिससे राजू महतो का पैर कट गया व रौदी महतो का बांया हाथ टूट गया. वहीं चुल्हाई महतो, डोमू महतो, परमीला देवी, सुलेखा देवी, बुचिया देवी, उर्मिला देवी को भी चोटे आयी है. इधर ओपी अध्यक्ष महादेव कामति ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट
फोटो-18परिचय- भूमि विवाद के मारपीट में जख्मी लोगसदर. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. ईंट व रोड़े बरसाने सहित लाठियां भाजी गयी. दोनों पक्षों के लोगों ने तोड़फोड़ भी किया. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल हो गये हैं. घर की महिलाओं तक को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement