छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव का ऐलान कहा- छात्र, शिक्षक व कर्मियों के लिए करते रहेंगे संघर्ष दरभंगा. छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव सोनू तिवारी ने कहा है कि मारपीट व धमकी से वे डरनेवाले नहीं हैं. चाहे कोई कुछ भी कर ले शिक्षक, छात्र व कर्मचारियों के हित में उनका संघर्ष अनवरत चलता रहेगा. बल्कि इस तरह की घटना के बाद इसे और तेज किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि लनामिवि मुख्यालय पर डॉ अभेषचंद्र झा के द्वारा दिये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना का श्री तिवारी ने समर्थन किया. चर्चा है कि इसी वजह से गत 20 मई को धरना स्थल पर उनकी पिटाई विवि कर्मी समर्थक उपद्रवियों ने कर दी. विज्ञप्ति जारी कर छात्र नेता ने कहा कि मारपीट के बाद वे अचेत हो गये. इसलिए अपना पक्ष नहीं रख सके. विवि प्रशासन ने शिक्षक पर हाथ उठाकर इस शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर दिया. कुलपति इसपर संवेदना व्यक्त करने से कतराते रहे. एक जमाना था जब लनामिवि की गरिमा विख्यात थी, किंतु आज यह धूमिल हो रही है. न तो छात्रों का सत्र नियमित है न ही उन्हें वर्गकक्ष में बुनियादी सुविधाएं ही मुहैया करायी जा रही हैं. दूरस्थ शिक्षा में विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिल पा रही हैं. वर्षों से पीआरटी भी नहीं हो सकी है. इस स्थिति में उनका संघर्ष रूकने वाला नहीं है, बल्कि और तेज होगा.
BREAKING NEWS
कैंपस…. मारपीट से डरने वाला नहीं, चलता रहेगा आंदोलन
छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव का ऐलान कहा- छात्र, शिक्षक व कर्मियों के लिए करते रहेंगे संघर्ष दरभंगा. छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव सोनू तिवारी ने कहा है कि मारपीट व धमकी से वे डरनेवाले नहीं हैं. चाहे कोई कुछ भी कर ले शिक्षक, छात्र व कर्मचारियों के हित में उनका संघर्ष अनवरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement