19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस….असामाजिक तत्वों से फिर जुड़ा लनामिवि का दामन

कौन है रोहित यादव, पूछ रहे लोग दरभंगा. लनामिवि का दामन एक बार फिर असामाजिक तत्व के नाम से दागदार हो गया. 19 मई को जिस तरह वार्त्ता के लिए जा रहे आंदोलित शिक्षक व समर्थकों के साथ मारपीट हुई, इसके बाद दुबारा लाठी-डंडे से लैस उपद्रवियों ने धरनास्थल पर तांडव मचाया उससे विवि की […]

कौन है रोहित यादव, पूछ रहे लोग दरभंगा. लनामिवि का दामन एक बार फिर असामाजिक तत्व के नाम से दागदार हो गया. 19 मई को जिस तरह वार्त्ता के लिए जा रहे आंदोलित शिक्षक व समर्थकों के साथ मारपीट हुई, इसके बाद दुबारा लाठी-डंडे से लैस उपद्रवियों ने धरनास्थल पर तांडव मचाया उससे विवि की प्रतिष्ठा धूमिल हो गयी. असामाजिक तत्व से विवि मुख्यालय का नाम अरसे से जुड़ रहा है. इसमें रोहित यादव नामक व्यक्ति का नाम बार-बार उछलकर सामने आ रहा है. इस प्रकरण में तो प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में भी उसका नाम शामिल किया गया है. इससे पूर्व जितनी भी घटनाएं हुई, उसमें इसका नाम सामने नहीं आ सका. हालांकि पदाधिकारियों के समक्ष शिकायतें हुई. उल्लेखनीय है कि रोहित यादव विश्वविद्यालय में अरसे से नजर आ रहा है. पीडि़तों की मानें तो किसी कार्यालय में घुसकर अधिकारी व कर्मी को अपमानित कर देना इसके लिए सामान्य सी बात है. विवि प्रशासन से जिस किसी का विवाद होता है, उसके खिलाफ किसी न किसी रूप में इसका नाम जुड़ जाता है. चाहें ऋषिकेश झा प्रकरण हो या फिर डॉ अभेष चंद्र झा के आंदोलन का मामला. मारपीट के बाद विवि कर्मी अगर विरोध जताने या आक्रोश का इजहार करने आये यह बात तो समझ में आती है. सवाल यह है कि इसमें रोहित यादव क्या कर रहे थे. इनके अलावा भी कई ऐसे चेहरे थे जिनकी उपस्थिति कई सवाल खड़ी कर रही हैं. यहां बता दें कि पूर्व संयुक्त विधि पदाधिकारी विजय पराजित ने अपना त्यागपत्र देते हुए रोहित यादव को ही अपमानित करने का आरोपित बनाया. वहीं परीक्षा नियंत्रक कक्ष में भी उसके दुर्व्यवहार की चर्चा है. लोग यही एक-दूसरे से पूछते नजर आ रहे हैं ‘भाई ये रोहित यादव है कौन.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें