बहेड़ी . आंधी के साथ 19 मई की देर रात हुई बारिश से बाजार ही नहीं, गांवों में भी बुधवार को यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. बाजार के महावीर चौक पर घुटने भर पानी लगा हुआ है. हाई स्कूल के पास बन रही पुल के नजदीक मेटल लदी टक के फंस जाने के कारण बहेड़ी बहेड़ा सड़क पर दिन भर यातायात ठप पड़ गया. बाजार हो कर एसएच 88 की इस सड़क का निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है. महावीर चौक पर पांच फीट गड्ढा खोद कर निर्माण एजेंसी यह तय नहीं कर पायी है कि यहां ढलाई किया जाय की कालीकरण. इसी ऊहापोह के कारण महीनों से हल्की बारिश होने पर इस होकर लोगों के आने जाने में कठिनाई हो रही है. बिहार राज्य उच्च पथ प्राधिकरण एवं स्थानीय प्रशासन भी लोगों की इस कठिनाई के बाद भी मौन है. मानसून की बारिश शुरु होने से पहले अगर चौक पर सड़क का निर्माण पूरा नहीं किया जाता है तो बहेड़ा , सुपौल, सिंधिया, रोसरा, समस्तीपुर एवं लहेरियासराय की ओर जाने वाली यातायात व्यवस्था ठप पड़ जायेगी. निर्माण एजेंसी के एपीएम श्री पांडे ने कहा कि इसका रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
बारिश से यातायात व्यवस्था चरमरायी
बहेड़ी . आंधी के साथ 19 मई की देर रात हुई बारिश से बाजार ही नहीं, गांवों में भी बुधवार को यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. बाजार के महावीर चौक पर घुटने भर पानी लगा हुआ है. हाई स्कूल के पास बन रही पुल के नजदीक मेटल लदी टक के फंस जाने के कारण बहेड़ी बहेड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement