ताबड़ तोड़ आपराधिक घटनाओं से लोग चिंतितदरभंगा . जिले में आपराधिक घटनाएं एक बार फिर से बढ़ गयी है. अपराधियों ने जिले में पिछले कुछ दिनों से कई घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस प्रशासन के समक्ष अपराधियों एक चुनौती रख दी है. वहीं अमन पसंद जिलेवासी आपराधिक घटनाओं से अपने शांत जीवनशैली में खलल महसूस कर रहे हैं. जिलेवासी नये पुलिस कप्तान एके सत्यार्थी से राहत की उम्मीद लगाये बैठे हैं. एसएसपी श्री सत्यार्थी जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिसिंग पर पैनी नजर रखनी शुरु कर दी है. पद्भार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता बताया था. जानकारों की माने तो पूर्व एसएसपी मनु महाराज के तबादले के साथ ही कई थानों के थानाध्यक्ष निश्चिंत नजर आने लगे हैं. रात्रि गश्ती में भी सुस्ती बरती जा रही है. इधर जानकारों की माने तो नये पुलिस कप्तान जिले में कुछ दिन व्यतीत करने के बाद पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली से परिचित हो गये हैं. अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने सख्त निर्देश दिया है. अपराधियों पर पुलिस का खौफ बरकरार रहे इसे लेकर उन्होंने नयी रणनीति अपनायी है. बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसएसपी श्री सत्यार्थी ने बताया कि डकैती कांड को अंजाम देनेवाले गैंग को चिह्नित कर लिया गया है. गैंग में कई कुख्यात अपराधी शामिल है. जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे. आपराधिक घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
जिले में एक बार फिर बढ़े अपराध
ताबड़ तोड़ आपराधिक घटनाओं से लोग चिंतितदरभंगा . जिले में आपराधिक घटनाएं एक बार फिर से बढ़ गयी है. अपराधियों ने जिले में पिछले कुछ दिनों से कई घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस प्रशासन के समक्ष अपराधियों एक चुनौती रख दी है. वहीं अमन पसंद जिलेवासी आपराधिक घटनाओं से अपने शांत जीवनशैली में खलल महसूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement