Advertisement
वीसी से मिलने जा रहे थे, कॉलेज इंस्पेक्टर ने मारा थप्पड़!
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को लेकर हुआ था विवाद दरभंगा : शिक्षा के मंदिर में पहले थप्पड़. बाद में लाठी-डंडे व लात-घूसे. शर्मसार करनेवाली हरकत ललित नारायण मिथिला विवि (एलएनएमयू) में हुई. थप्पड़ मारने का आरोप कॉलेज इंस्पेक्टर पर लगा है. इसके बाद हंगामा व मारपीट का आरोप उन लोगों पर है, जिन पर भावी पीढ़ी […]
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को लेकर हुआ था विवाद
दरभंगा : शिक्षा के मंदिर में पहले थप्पड़. बाद में लाठी-डंडे व लात-घूसे. शर्मसार करनेवाली हरकत ललित नारायण मिथिला विवि (एलएनएमयू) में हुई. थप्पड़ मारने का आरोप कॉलेज इंस्पेक्टर पर लगा है.
इसके बाद हंगामा व मारपीट का आरोप उन लोगों पर है, जिन पर भावी पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेवारी है. पूरी घटना को लेकर दिन भर विवि में चर्चा होती रही. विवि में पिछले 15 दिनों से एक शिक्षक धरना दे रहे थे. उनके समर्थन में कुछ शिक्षक व छात्र संगठन थे. इन लोगों को कुलपति ने वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को लेकर मामला बिगड़ गया. बताया जाता है कि इसी को लेकर कॉलेज इंस्पेक्टर (साइंस) डॉ अजीत कुमार चौधरी ने अर्थशा के शिक्षक डॉ सुशील झा को थप्पड़ जड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, विवि के धरनास्थल पर सेनानिवृत्त शिक्षक डॉ अभोष चंद्र झा 15 दिन से धरना पर बैठे थे. डॉ झा की मांग थी कि कोर्ट के आदेश का विवि में पालन हो. कुलपति अपना तानाशाही रवैया छोड़े. विवि के नियमों का उल्लंघन बंद होना चाहिए. छात्रों की समस्या का निदान समय से होना चाहिए. इसके अलावा एक और मांग भी डॉ झा कर रहे थे. इनके समर्थन में छात्र लोजपा, एबीवीपी, आइसा जैसे संगठन थे.
साथ ही विवि के कुछ शिक्षक भी इनका साथ दे रहे थे. भाजपा विधायक संजय सरावगी, एमएलसी मदन मोहन झा भी अपना समर्थन देने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे थे. डॉ झा की ओर से पूरे मामले को लेकर विवि थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है, जिसमें कॉलेज इंस्पेक्टर (साइंस) डॉ अजित कुमार चौधरी व रोहित यादव को आरोपित बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को कुलपति का बुलावा लेकर कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ अजित चौधरी, कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा आदि धरना स्थल पर पहुंचे.
इस दौरान वीसी का संवाद देते हुए बताया कि तीन लोग ही वात्र्ता के लिए जा सकते हैं. इस पर आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि इस आंदोलन में सिर्फ शिक्षकों के ही हित की बात नहीं है, इसमें छात्र-छात्राओं की भी समस्या शामिल हैं. इसलिए कुछ विद्यार्थी के प्रतिनिधि भी जायेंगे. इसी बात पर विवाद बढ़ गया. वीसी चेंबर की ओर जाने के क्रम में ही अर्थशा के शिक्षक डॉ सुशील झा को कॉलेज इंस्पेक्टर
डॉ चौधरी ने तमाचा जड़ दिया. रोहित यादव नामक एक व्यक्ति ने भी मारपीट कर दी. इसके बाद सभी वापस लौट गये. बताया जाता है कि इसके कुछ देर बाद फिर से लाठी-डंडा लेकर कुछ लोग आ धमके और मारपीट शुरू कर दी. इसमें प्रवीण कश्यप व रूपेश नामक युवक को पीट दिया. मौके पर पहुंचे विवि थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया.
आंदोलन कर रहे शिक्षक को वार्ता के लिए बुलाया गया था. कुछ अराजक तत्वों ने स्थिति बिगाड़ दी. उनकी जो मांगें हैं, उन पर काम हो रहा है. प्रक्रिया में समय लगता है. इस तरह की घटना को अंजाम देना उचित नहीं था. पहले भी र्दुव्यवहार हो चुका है, जिसको लेकर विवि में सनहा दर्ज है.
साकेत कुशवाहा, वीसी, एलएनएमयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement