Advertisement
छात्रवास अधीक्षक को हटाने की मांग
दरभंगा : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) से जुड़े कार्यकत्र्ताओं ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर सीएम कॉलेज पर धरना दिया. आइसा नेता सह कॉलेज इकाई सचिव फतह आलम के नेतृत्व में आयोजित धरना से आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि कॉलेज एवं छात्रवास में अराजकता […]
दरभंगा : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) से जुड़े कार्यकत्र्ताओं ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर सीएम कॉलेज पर धरना दिया. आइसा नेता सह कॉलेज इकाई सचिव फतह आलम के नेतृत्व में आयोजित धरना से आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि कॉलेज एवं छात्रवास में अराजकता का माहौल है.
छात्रवास अधीक्षक की मनमानी से बेवजह छात्रों को निकाला जा रहा है. कॉलेज में नामांकन के वक्त अवैध राशि वसूली की जाती है. वक्ताओं ने छात्रवास अधीक्षक को बरखास्त करने की मांग करते हुए कहा कि मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन उग्र होगा. सभा को नीरज आनंद, अमित पासवान, प्रिंस कर्ण, मो. मिर्जा तनवीर, अरविंद कुमार आदि ने संबोधित किया. बाद में प्राचार्य ने छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से वात्र्ता की और मांगों पर विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना संपन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement