23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता के ज्ञान से मिलती है आत्मशक्ति

कमतौल. अहियारी गोट स्थित राम कुटी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अवसर पर मंगलवार को कथा वाचक लाडली जी महाराज ने कहा की श्रीमद् भागवत गीता सभी धमोंर् का आधार है़ श्रीमद् भावगत गीता की हर पंक्ति में जीवन का रहस्य समाहित है़ यदि व्यक्ति गीता का अध्ययन करें और उसमें वर्णित […]

कमतौल. अहियारी गोट स्थित राम कुटी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अवसर पर मंगलवार को कथा वाचक लाडली जी महाराज ने कहा की श्रीमद् भागवत गीता सभी धमोंर् का आधार है़ श्रीमद् भावगत गीता की हर पंक्ति में जीवन का रहस्य समाहित है़ यदि व्यक्ति गीता का अध्ययन करें और उसमें वर्णित उपदेशों को अपने जीवन में उतारे तो वह सचमुच मानव के रूप में अपने को पेश कर सकता है़ गीता ज्ञान रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य के विचारों और भावनाओं को अपने आचरण के साथ प्रस्तुत करना चाहिए़ मानव जीवन का उद्देश्य हमेशा मानवता की रक्षा और दूसरों की मदद करना होना चाहिए़ गीता के सार को समझने के लिए महापुरुषों के जीवन का अध्ययन करना जरूरी है़ आज देश-विदेश के वैज्ञानिक गीता पर गहन चिंतन और शोध करते हैं़ गीता के ज्ञान से ही आत्म शक्ति का भाव पैदा होता है़ इसी के अध्ययन से ही व्यक्ति की मनोवृत्ति बदलती है़ गीता का अध्ययन फलदायी होता है़ इससे बुराई से अच्छाई की राह पर चलने का संदेश मिलता है़ उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समय निकाल कर गीता का अध्ययन करना चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें