दरभंगा : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. इसके लिए पीएम की अगुआई में हम सभी लगे हैं. महंगाई पर केंद्र ने नियंत्रण कर रखा है. आनेवाले समय में स्थिति और बेहतर होगी. भूकंप पीड़ितों की सुधि लेने के साथ ही क्षति का जायजा लेने यहां पहुंचे श्री सिन्हा ने सोमवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से जहां विश्व में भारत की छवि अच्छी हुई है, वहीं विदेशी निवेश बढ़ने से देश के आर्थिक हालात बेहतर होने शुरू हो गये हैं.
सबका साथ सबका विकास के जिस वायदे के साथ हमने केंद्र में सरकार बनयी है, उस पर कायम हैं. सभी वर्ग की उन्नति के लिए काम हो रहा है. इस विपदा की घड़ी में हम मानवता के आधार पर काम कर रहे हैं.
श्री सिन्हा ने कहा कि पीएम ने प्रदेश में पांच मंत्रियों को भूकंप पीड़ितों का हाल जानने के लिए भेजा है. इसी आलोक में वे यहां आये हैं. भूकंप के दौरान मृत व्यक्ति के परिजनों को पहले फेज में चार लाख का मुआवजा दिया जाना है. इसमें केंद्र के तीन व राज्य सरकार के एक लाख रुपये हैं. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री अपने कोष से भी दो-दो लाख देंगे. पहले चार-चार लाख मिल जाये, फिर बाकी दो लाख का मुआवजा वितरण किया जायेगा. इसका आकलन लेने के लिए ही वे आये हैं.
एक सवाल के जवाब में कहा कि सिर्फ मृतकों के परिजनों को ही मुआवजा नहीं मिलेगा, बल्कि क्षतिपूर्ति के लिए भी केंद्र सहायता राशि देगी. प्राकृतिक आपदा में तबाह किसानों को भी फसल क्षति मुआवजा दिया जायेगा.
मौके पर उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह एमएलसी संजय मयूख, नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर एमएलए गोपालजी ठाकुर, मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजरुन सहनी, कृष्ण भगवान झा, सुजित मल्लिक, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, अमलेश झा, ज्योति कृष्ण झा लवली आदि भी मौजूद थे.