पिता के बयान पर मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
बहेड़ी : मोटगाह गांव में दो दिन पहले पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मो. शहजाद उर्फ लाल मोहम्मद को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि जांच में गयी पुलिस को गांव के कब्रिस्तान में दफन की गयी लाश को पोस्टमार्टम में ले जाने से ग्रमीणों ने रोक दिया.
ग्रामीणों की जिद के आगे पुलिस को पांव पीछे करना पड़ा. मृतका मुन्नी खातून (32) के पिता सदरे आलम के बयान पर भादवि की घारा 302 के तहत कांड अंकित कर पुलिस शहजाद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 16 मई की देर रात मुन्नी की हत्या कर शहजाद ने उसकी लाश को कब्रगाह में दफना दिया. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने उसे पकड़कर सोमवार को पुलिस के हवाले कर दिया. सीओ दुर्गेश श्रीवास्तव के साथ थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर तफ्तीश शुरु की.
घटना स्थल से थोड़ी दूर नदी के किनारे करीब 20 फीट में घसीटने का निशान पाया. जो कब्रगाह की ओर ले जाने का इशारा कर रहा था. कब्रगाह पहुंचने के बाद हाल ही में दफन की गयी कब्र दिखायी पड़ी.पुलिस को संदेह हुआ की मुन्नी की लाश को शायद इसी कब्र में दफन किया गया है.
पुलिस ने जैसे ही कब्र को खोद कर लाश को पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई शुरु की कि ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार कब्रगाह में दफन किये गये शव को बाहर निकालने का आदेश शरीयत नहीं देता है. भारी विरोध के कारण पुलिस को अपना पांव पीछे करना पड़ गया. इसकी सूचना पुलिस ने अपने वरीय अधिकारियों को दी.
जिनके निर्देश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता शुरु की.स्थानीय मुखिया पति दस्तगीर आलम सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा एवं मृतका के पिता के बयान को कलमबद्घ कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. हत्या के कारणों का पता अभी तक नही चला है. छह बच्चे की मां मुन्नी की मायके ससुराल से महज दो सौ फीट की दूरी पर है.
दो कमरे के अर्ध निर्मित मकान के एक कमरे के उपर प्लास्टिक की चादर देकर मियां बीबी के अलावा छह बच्चे रह रहे थे. दूसरे कमरे में बालू एवं ईंट रखा हुआ है. दिहाड़ी पर काम कर रहे शहजाद के गिरफ्तार हो जाने एवं मुन्नी के अल्लाह के पास भेज दिये जाने के बाद परिवार को सारा दरोमदार उसके बड़े पुत्र सलमान (15) पर आ गया है.