Advertisement
जोगियारा में किसान के घर डाका
सात लाख से अधिक की संपत्ति लूटी कमतौल(दरभंगा) : जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव स्थित चौठाई टोले में रविवार रात किसान उमाशंकर सिंह के घर डकैतों ने जमकर लूटपाट की. इस दौरान करीब दो लाख नकद, दस भर सोना व दस भर चांदी के जेवर सहित पांच मोबाइल लूट लिये. विरोध करने पर उन्हें […]
सात लाख से अधिक की संपत्ति लूटी
कमतौल(दरभंगा) : जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव स्थित चौठाई टोले में रविवार रात किसान उमाशंकर सिंह के घर डकैतों ने जमकर लूटपाट की. इस दौरान करीब दो लाख नकद, दस भर सोना व दस भर चांदी के जेवर सहित पांच मोबाइल लूट लिये. विरोध करने पर उन्हें रॉड से हमला कर घायल कर दिया.
इसके बाद करीब 35 मिनट तक लूटपाट की. इस दौरान पड़ोसी गुड्डू सिंह से डकैतों की भिड़ंत हुई. अपराधियों ने उनपर फायर किया, जिसमें वह घायल हो गये.
उमाशंकर ने बताया कि अपराधियों की संख्या 15-20 थी. इनमें कुछ नाटे व कुछ लंबे कद-काठी के थ़े पहचान छुपाने के लिए तीन-चार ही मुंह पर कपड़ा बांधे थे. सभी कुल्हाड़ी, डंडा व अन्य घातक हथियार से लैस थ़े
दरवाजे पर सोये कमलेश सिंह के जागने की भनक लगते ही गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देकर शांत करवा दिया़ इसके बाद उन्हें रॉड से मारकर जख्मी कर दिया़
इसके बाद छह-सात की संख्या में अपराधी घर में घुस गये. डकैतों ने 12.35 से 1.10 बजे तक करीब पैंतीस मिनट लूटपाट-मारपीट की. इस दौरान शोर सुनकर दौड़े पड़ोसी गुड्डू सिंह से अपराधियों की भिड़ंत हुई़ इसके बाद किये गये बम विस्फोट से गुड्डू सिंह जख्मी हो गये. डकैतों ने गुड्डू सिंह पर एक फायर भी किया.
भागकर उन्होंने अपनी जान बचायी़ बारी-बारी से डकैतों ने राजेश सिंह, मुकेश सिंह व उनके कमरे में घुसकर बक्सा व अलमीरा को तोड़ दिया़ उमाशंकर सिंह के अलमीरा तोड़ कर रखे गये करीब दो लाख रुपये लूट कर उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन बम विस्फोट किया़
ग्रामीणों ने बताया कि डाका डालने से पूर्व अपराधियों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बगीचे में बम बनाया था. पुलिस उस स्थान से नेपाली अखबार के पन्ने, शराब की बोतलें व बम बनाये जाने के सामान को जब्त किया है. इधर घटना की सूचना पर जाले, कमतौल, सिंहवाड़ा के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच छानबीन की. इसके बाद कमतौल सर्किल के इंस्पेक्टर रमेश दूबे व डीएसपी दिलीप कुमार झा सहित एसएसपी एके सत्यार्थी भी पहुंचे.
एसएसपी ने घटना के बारे में ब्योरा लिया़ इसके बाद आवश्यक निर्देश दिया.
जल्द ही सभी घटनाओं का उद्भेदन कर लिया जायेगा. एक टीम का गठन किया गया है़, जिसमें डीएसपी के नेतृत्व में लहेरियासराय के थानाध्यक्ष जेपी सिंह, जाले के हरिशंकर मिश्र, कमतौल के सुबोध कुमार सिंह व सिंहवाड़ा के राकेश कुमार सिंह को शामिल किया गया है़
एके सत्यार्थी, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement