फोटो:::::::::मनीगाछी. प्राथमिक विद्यालय टटुआर के प्रांगण में डॉ इन्द्र कान्त झा स्मृति सम्मान समारोह के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पंचायत की स्मारिका का विमोचन सी़ एम साइंस कॉलेज दरभंगा के प्रधानाचार्य सह दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डा.अरविन्द कुमार झा,डा़ बैधनाथ चौधरी बैजू सहित अन्य लोगों ने किया. प्रधानाचार्य डा. झा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बैधनाथ चौधरी बैजू,बिष्णुदवे झा विकल पंचायत के मुखिया जीवकान्त मिश्र,सरपंच मो़ याकूब सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सिद्वेश्वर नाथ परिसर विसोल स्थित प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत विद्यापति की गोसाउनिक गीत से हुई.आगत अतिथियों द्वारा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया. तत्पश्चात स्मारिका का विमोचन एवं वर्ग प्रथम से वर्ग 5 तक की 15 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में मो़ अशरफ,खुशबू कुमारी,पार्वती कुमारी,शिवम,शबाना, मो़ मासूम,राजवती,दिलीप,अलीशा,मो. माजिद,अजय,विद्यासागर रानी एवं मो सितारे शामिल है. आयोजक प्रवीण कुमार झा द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत के वरिष्ठ नागरिक विधाता मिश्र एवं विरिष्ठ कलाकार के रूप में मरणोपरांत स्व़ ताराचरण झा को सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुखी राम रसिया, ओम प्रकाश सिंह,जी कुमार ठाकुर,दीपक झा एवं इन्द्र कान्त झा ने भाग लिया.
स्मारिका का किया हुआ विमोचन
फोटो:::::::::मनीगाछी. प्राथमिक विद्यालय टटुआर के प्रांगण में डॉ इन्द्र कान्त झा स्मृति सम्मान समारोह के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पंचायत की स्मारिका का विमोचन सी़ एम साइंस कॉलेज दरभंगा के प्रधानाचार्य सह दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डा.अरविन्द कुमार झा,डा़ बैधनाथ चौधरी बैजू सहित अन्य लोगों ने किया. प्रधानाचार्य डा. झा की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement