सर्जना निखार शिविर का पंजियन 30 तकदरभंगा. मिश्रटोला अवस्थित अभाविप कार्यालय मेंे रविवार को परिषद की बैठक हुई. इसमेंे आगामी चार जून से प्रस्तावित सर्जना निखार शिविर की तैयारी की समीक्षा की गयी. जिला एसएफडी प्रमुख सूरज मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि पिछले एक दशक से प्रति वर्ष गरमी की छुट्टी में इस शिविर का आयोजन होता है. इसमें छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. छात्राओं को इसमें शामिल होकर छुट्टी का लाभ उठाना चाहिए. वहीं नगर सह मंत्री सुमित कुमार झा ने कहा कि इसके माध्यम से एक साथ विभिन्न विषयों का ज्ञानवर्द्धन होता है. मारवाड़ी कॉलेज प्रमुख अंकित आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि चार जून से होने वाले इस शिविर में सम्मिलित होने के लिए छात्राओं को आवेदन पत्र भरकर 30 मई तक परिषद कार्यालय में जमा करना होगा. यह फार्म संगठन कार्यालय के अतिरिक्त एमआरएम कॉलेज के साथ ही तीन स्टेशनरी दुकान पर उपलब्ध है. बैठक में नगर मंत्री पिंटू भंडारी, कु ंदन मिश्र, सूरज चौधरी, अजय मंडल, कौशलेंद्र कुमार कर्मेंदु, रजनीश संुदरम आदि मौजूद थे.
कैंपस::::::::छात्राओं की प्रतिभा निखारने को मिलेगा प्रशिक्षण
सर्जना निखार शिविर का पंजियन 30 तकदरभंगा. मिश्रटोला अवस्थित अभाविप कार्यालय मेंे रविवार को परिषद की बैठक हुई. इसमेंे आगामी चार जून से प्रस्तावित सर्जना निखार शिविर की तैयारी की समीक्षा की गयी. जिला एसएफडी प्रमुख सूरज मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि पिछले एक दशक से प्रति वर्ष गरमी की छुट्टी में इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement