कमतौल . ‘गुरु बिन भव निधि तरन न कोई, जो विरंच शंकर सम होई’ बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता और बिना गुरु के जिन्दगी व्यर्थ है़ मोक्ष प्राप्ति और अंतरात्मा की आवाज सुनने के लिए दीक्षा की जरुरत है़ सत्संग मनुष्य के जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है़ अहियारी गोट स्थित राम कुटी परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा व्यास लाडली जी महाराज ने कही़ कलियुग में सत्संग की जरूरत है़ संत सतगुरु के मिल जाने पर ही ब्रहृम की जानकारी हो पाती है़ उन्होंने कहा की समय बहुत खराब आ रहा है़ तुम इस बात को सोच भी नहीं सकते हो की क्या हो जायेगा़ इस समय धरती पर पाप बहुत हो रहा है, जीव हत्या, मानव हत्या, बलात्कार, धोखा, बेईमानी, चोरी-डकैती सहित लोगों के दिल दुखाने जैसी घटनाएं हो रही है़ भगवान के बनाये नियम के खिलाफ इनसान काम कर रहा है़ नाराज कुदरत सजा देने के लिए तैयार है़ जगह-जगह अगलगी, आंधी तूफान, हवा इतनी तेज चलेगी की पत्थर उड़कर लोगों के ऊपर पड़ेंगे तथा मेघ देवता पानी की जगह ओले बरसायेगे़ धरती हिलेगी, फटेगी, जन-धन की हानि होगी, अपराध बढेगा, किसी की बहू बेटी सुरक्षित नहीं रह पायेगी़ यदि लोग सदाचारी, चरित्रवान बन जाएं,शराब व अन्य बुद्धिनाशक नशा का सेवन करना छोड़ दें तो थोड़ी राहत मिल सकती है. कहा भजन-पूजन-साधना के द्वारा आध्यात्मिक शक्ति से ही भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है़ भगवान ने इनसानी जामा इबादत के लिए दिया है़ खाने-पीने और मौज मस्ती में लगे रहने का समय नहीं रह गया़ चेतोगे नहीं तो देश और दुनिया में कोहराम मच जायेगा़ चरित्रवान व्यक्ति उन्नति के शिखर पर चढ़ता है़
मोक्ष प्राप्ति तथा अंतरात्मा की आवाज को सुनने के लिए दीक्षा की है जरूरत
कमतौल . ‘गुरु बिन भव निधि तरन न कोई, जो विरंच शंकर सम होई’ बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता और बिना गुरु के जिन्दगी व्यर्थ है़ मोक्ष प्राप्ति और अंतरात्मा की आवाज सुनने के लिए दीक्षा की जरुरत है़ सत्संग मनुष्य के जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है़ अहियारी गोट स्थित राम कुटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement