बहादुरपुर. आंधी व ओलावृष्टि से बहुवर्षीय फसल के तहत प्रमंडलीय स्तर से कृषि विभाग को सर्वेक्षण रिपोर्ट भेज दिया गया है. प्रमंडल कृषि कार्यालय के अनुसार तीनों जिला में सर्वाधिक आम, लीची, कटहल आदि फसल मधुबनी में क्षति हुई है. वहीं सबसे कम दरभंगा जिला में क्षति का आकलन किया गया है. इसमें मधुबनी में 88 प्रतिशत हुई है जबकि दरभंगा में सात प्रतिशत एवं समस्तीपुर में 23 प्रतिशत क्षति का सर्वेक्षण किया गया है. संयुक्त कृषि निदेशक मो नईम अशरफ ने कहा कि दरभंगा में बहुवर्षीय फसल 11 हजार 222 हेक्टेयर में आच्छादन रकवा है. इसमें 752 हेक्टेयर में फसल क्षति का आकलन किया गया है. इसमें जिला के 2312 किसानों की फसल क्षति हुई है. इसी तरह मधुबनी में 10 हजार 525 हेक्टेयर में से 9303 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुआ है. जबकि सर्वेक्षण में 550 किसानों का आवेदन प्राप्त किया गया है. वहीं समस्तीपुर में 36 हजर 709 हेक्टेयर रकवा में आच्छादन में से 8526 हेक्टेयर प्रभावित दिखाया जा रहा है. इस जिला में 12 हजार 987 किसानों का फसल क्षति हुई है. किसानों को मिलेगा मुआवजा बहुवर्षीय फसल के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 18 हजार रुपये मुआवजा दिया जायेगा. कृषि इनपुट के तहत फसल क्षति मुआवजा के राशि से ही बहुवर्षीय फसल क्षति का मुआवजा का भुगतान किया जायेगा. उक्त फसल के लिए अलग से राशि आवंटित नहीं की गयी है. तीनों जिला में से दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में अभी तक एक भी किसानों को उक्त योजना के तहत भुगतान नहीं किया गया है.
विभाग को भेजी गयी सर्वेक्षण कर बहुवर्षीय फसलों की रिपोर्ट
बहादुरपुर. आंधी व ओलावृष्टि से बहुवर्षीय फसल के तहत प्रमंडलीय स्तर से कृषि विभाग को सर्वेक्षण रिपोर्ट भेज दिया गया है. प्रमंडल कृषि कार्यालय के अनुसार तीनों जिला में सर्वाधिक आम, लीची, कटहल आदि फसल मधुबनी में क्षति हुई है. वहीं सबसे कम दरभंगा जिला में क्षति का आकलन किया गया है. इसमें मधुबनी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement