17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक विद्यालयों में 27 तक रहेगा ग्रीष्मावकाश

दरभंगा : बलभद्रपुर स्थित भी वीइपी कार्यालय में बीइओ की बैठक में विद्यालय से बाहर के बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश की अवहेलना को गंभीरता से लिया गया. डीइओ श्रीकृष्ण सिंह ने सभी बीइओ को तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऐसे बीइओ […]

दरभंगा : बलभद्रपुर स्थित भी वीइपी कार्यालय में बीइओ की बैठक में विद्यालय से बाहर के बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश की अवहेलना को गंभीरता से लिया गया. डीइओ श्रीकृष्ण सिंह ने सभी बीइओ को तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऐसे बीइओ की वेतन बंद करने की बाध्यता होगी. वहीं सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ महेश प्रसाद सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को विशेषज्ञ नामांकन अभियान के तहत कोटिवार नामांकित बच्चों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने सूची को बच्चों के नाम के साथ जमा करने को कहा. बैठक में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के ग्रीष्मावकाश की अवधि को स्पष्ट करते हुए जानकारी दी गयी कि आगामी 27 मई तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश रहेगा. आगामी 28 मई से सभी विद्यालय खुल जायेंगे. इसके अलावा प्रखंंड संसाधन केंद्र पर उपस्थिति दर्ज कराने की स्पष्ट नीति पर जोर दिया गया. डीइओ श्री सिंह ने कहा कि बीआरसी की उपस्थिति पंजी पर सभी प्रख्ंाड साधन सेवी एवं कर्मी एक ही पंजी पर अपना उपस्थिति दर्ज करेंगे. हर हाल में अलग अलग पंजी नहीं होना चाहिए. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में इस आदेश पर कोताही बरतने पर कार्यकर्ता की बात कही. बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के सभी संभाग प्रभारी सहित प्रखंडों के वीइओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें