22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से मरनेवालों की संख्या आठ

दरभंगा : जिले में भूकंप से मरनेवालों की संख्या आठ तक पहुंच गयी है. करीब डेढ़ दर्जन जख्मियों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. कमतौल थाना क्षेत्र स्थित ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत के सोतिया गांव निवासी सज्जन राय की पत्नी गीता देवी की मौत भूकंप के दौरान भागने में गिरकर जख्मी होने से हो गयी. […]

दरभंगा : जिले में भूकंप से मरनेवालों की संख्या आठ तक पहुंच गयी है. करीब डेढ़ दर्जन जख्मियों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. कमतौल थाना क्षेत्र स्थित ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत के सोतिया गांव निवासी सज्जन राय की पत्नी गीता देवी की मौत भूकंप के दौरान भागने में गिरकर जख्मी होने से हो गयी.
जानकारी के अनुसार जख्मी गीता को इलाज के लिए 12 मई की शाम शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में कमतौल थानाध्यक्ष ने यूडी केस दर्ज की है.
दूसरी ओर मब्बी ओपी के बरिऔल गांव निवासी रघु पासवान की पत्नी गिरिया देवी (70) की मौत भूकंप के बाद हृदयाघात से हो गयी. वहीं बिरौल के सुपौल बाजार के प्रदीप नायक (50) की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी.
ज्ञात हो कि 12 मई को मनीगाछी के जगदीशपुर निवासी राम कुमार भंडारी की पुत्री शालिनी(5), सिंहवाड़ा के सबौल निवासी स्व फकीरा यादव के पुत्र राम विनोद यादव (35), बहादुरपुर के नेहालपुर निवासी शिबू मांझी की पत्नी घुरनी देवी(46), हनुमाननगर के गोदाईपट्टी निवासी राम दुलार साह की पत्नी गरतिया देवी (62) तथा मनीगाछी के कनकपुर निवासी फुलेश्वर सिंह की पत्नी विंदा देवी की मौत हो गयी थी.
सदर प्रखंड के गंज चौक पर 13 मई की सुबह 8.25 बजे भूकंप के झटके के बाद चंदन स्वीट होम का एस्वेस्टस का छत गिर गया.
उसके नीचे नाश्ता कर रहे छह लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में भैरोपट्टी के शंभु यादव, गंज के मंगल यादव, कबरिया के भोला यादव सहित छह लोग हैं. सभी जख्मियों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें